नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए रोज आ रहे नए नाम, कांग्रेस और भाजपा में कई चौंकाने वाले नामो पर चल रही चर्चा

 नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए रोज आ रहे नए नाम, कांग्रेस और भाजपा में कई चौंकाने वाले नामों पर चल रही चर्चा

भाजपा 15 वर्षों से नगर पंचायत के सत्ता पर काबिज लेकिन उपलब्धि सून्य... पढ़ें पूरी खबर 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां, भाजपा और कांग्रेस, पूरी तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा व कांग्रेस के कई ऐसे पुरूष और महिला कार्यकर्ता जो अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर तैयारी शुरू कर चुके है। उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। खासतौर पर अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दौड़ ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है। नगर के विकास,जनता के मुद्दों और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन पार्टियों से कई उम्मीदवारों के नामो की चर्चा होने लगी है। काग्रेस जो लंबे समय से नगर पंचायत के सत्ता से दूर है, इस बार अध्यक्ष पद को लेकर कई मजबूत दावेदारों के नाम चर्चा में हैं। बीजेपी का ध्यान इस बार जातीय समीकरणों पर केंद्रित है,ताकि जनता का भरोसा कैसे जीता जा सके।

हालांकि नगरी में बीजेपी पिछले 3 चुनाव में नगर पंचायत के सत्ता में काबिज रही है, लेकिन इन 15 वर्षों में भ्रष्टाचार के अलावा कोई बड़ी उपलब्धि नगर में नहीं दिखाई दे रही है। नगरवासीयों ने इस बार दोनों पार्टियों से नये चेहरे को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग किए हैं ....वहीं कांग्रेसी अपनी आपसी गुटबाजी और खींचतान की वजह से पिछले 15 साल से नगर पंचायत की सत्ता से बाहर है। अगर कांग्रेसी नगर पंचायत चुनाव में आपसी खींचतान और सारे गिले शिकवे को छोडकर यदि कांग्रेस के उम्मीदवार को जीताने के लिए मैदान में उतर जाए तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सकती है।

नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो गया है संभावना है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो गई है। ऐसे में जनवरी में ही चुनाव की घोषणा होगी। अनुमान लगाया जा रहा है 16 जनवरी को चुनावी तारीख की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो सकती है। वहीं इस बार अध्यक्ष व पार्षदों का पृथक पृथक मतदान होगा। एक मतदाता को दो मत देने होंगे। टिकट की दौड़ में कौन कौन शामिल होंगे इस पर चर्चाएं होने लगी है,







#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !