मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन

 

मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन 

 समस्याओं का समाधान नहीं होने पर दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी 

ग्रामीणों ने सरकार द्वारा मनाए जा रहे "सुशासन दिवस" पर उठाया सवाल..?



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

 नगरी/ धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेलरबाहरा किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में आस पास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम तुमडीबहार के चौक में पुनः धरने पर बैठे गए हैं।

 उल्लेखनीय है कि तुमडीबहार अंचल के ग्रामीण अपनी वर्षों पुरानी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, इसके बावजूद इनके जायज मांगों को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है, और एक बार फिर से ग्रामीणजन अपने मांगों को लेकर आमरण अनशन करने मजबूर हो गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांग पुरी नहीं होने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 




ज्ञात हो कि अतिसंवेदनशील वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों ने अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी। पिछले 11 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन बैठे थे जहां पर उच्च अधिकारियों के द्वारा आंदोलनरत ग्रामीणों से बात चीत करके उनके मांग को पूरी करने आश्वासन भी दिए थे। उच्च अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद कर दिए थे।मांग पूरा होने की इंतजार करते-करते आज लगभग आज 4 माह बीत गया, इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर अपनी मांगों को लेकर पुनः अनिश्चित काली धरने पर बैठे हुए हैं।

             जानिए ग्रामीणों की प्रमुख मांग किए 

तुमड़ीबाहर हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी उन्नयन करने।

बेलरबहारा में नवीन आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय खोलने 

अरसीकन्हार से गरहाडीह तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करने।

मुख्य मार्ग मेचका थाना से सोंडुर जलाशय डैम तक सड़क मरम्मत कार्य करने।

सोढूर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, ठेंनही, बासिन, अर्जुनी, गाताभरी, दौड़ पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक कृषि कार्य हेतु नहर नाली निर्माण।

सोंदूर जलाशय एवम मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने। 

सोंदुर जलाशय व नाली निर्माण में ग्राम अरसीकन्हार,मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने

ग्राम बेलरबाहरा के उप स्वास्थ्य केंद्र से सोदुर डैम जीरो तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क निर्माण।

एक तरफ तो राज्य सरकार अपने 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जगह जगह सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन अब सवाल उठता है कि वर्षों से जंगल के बीच गुजर बसर करने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है ऐसे में कैसे सुशासन दिवस..? यह एक बड़ा सवाल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !