महिला एवं बाल विकास विभाग मगरलोड के तत्वाधान मे बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन

 

महिला एवं बाल विकास विभाग मगरलोड के तत्वाधान मे बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन


उत्तम साहू 

धमतरी / मगरलोड - दिनांक 23.01.25 को जिले के मगरलोड विकास खंड में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ कार्यशाला का आयोजन पंचायत संसाधन केंद्र मे संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में तहसीलदार श्री मनोज भारद्वाज, सीईओ जनपद श्रीमती दिव्या ठाकुर, खंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव, पुलिस विभाग के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी, संकुल समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला में तहसीलदार ने एक साल में कम से कम आधी पंचायत को बाल विवाह मुक्त करने का लक्ष्य रखने कहा। 

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधि.ने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके ही लक्ष्य प्राप्ति संभव है। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस में बाल विवाह के संबंध में सभी विद्यालयों में जागरूकता फैलाई जाएगी। प्रशिक्षक परियोजना अधिकारी सुमीत गंडेचा ने विस्तार से बाल विवाह कानून के प्रावधान दंड, इसकी रोकथाम के उपाय तथा इसके प्रभाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बाल विवाह आयोजन एवं शामिल होने पर एक वर्ष कारावास एवं 2 साल तक की सजा हो सकती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !