यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बस स्टैण्ड धमतरी के पास व्यवसायिक वाहन चालकों का किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

0

 


 यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बस स्टैण्ड धमतरी के पास व्यवसायिक वाहन चालकों का किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

 केरेगांव पुलिस द्वारा शा.उच्च.मा.वि.केरेगांव में स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात कार्यशाला के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक



कुरूद के सांधा चौक में यातायात जागरूकता रथ एवं हाईवे पेट्रोलिंग 01 के द्वारा वाहन चालक एवं आमजनो को पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों की दी जानकारी

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा अंबेडकर चौक धमतरी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया आमजन, वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक

पुलिस थाना दुगली के द्वारा ग्राम दुगली साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी



धमतरी/उत्तम साहू 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के नेतृत्व में दसवें दिवस दिनांक 10.01.2025 को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने बस स्टैण्ड धमतरी में व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय / नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा 80 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय / नेत्र परीक्षण किया गया, साथ ही शिविर में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

थाना केरेगांव के सउनि. प्रदीप सिंह एवं प्रआर. हेमराज ध्रुव के द्वारा ग्राम केरेगांव के शास० उच्च० मा० विद्यालय में पहुंचकर उपस्थित स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में बताते हुए कहा गया कि मार्ग में सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन हमेशा करना है, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाना है, मार्ग में झुंड में नही चलना है, मार्ग में हमेशा दॉये बॉये देखकर मार्ग पार करना है, मार्ग के हमेशा बॉये ओर किनारे में चलना है, बड़ी वाहनों को उचित स्थान मिलने पर ही ओव्हरटेक करना है,ओव्हरटेक करते समय हॉर्न का इस्तेमाल करना है, एवं वाहनों में निर्धारित किये गये व्यक्तियों के अलावा अधिक सवारी नही बैठना है, इन नियमों का पालन करने से, मार्ग पर दुर्घटना होने से बची जा सकती है,बताया गया।

यातायात जागरूकता रथ सांधा चौक कुरूद पहुंचकर हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारियों के साथ आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमावली पाम्पलेट का वितरण किया गया।

दुगली थाना प्रभारी टुमन डड़सेना के द्वारा दुगली स्टॉफ के साथ ग्राम दुगली के साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणजन को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सफर के दौरान सीटबेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया में तीन सवारी नही चलने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों के बारे में बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई। 

इसी कम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में केरेगांव उच्च० मा० वि० के छात्र-छात्राओं सहित प्राचार्य, शिक्षकगण व राष्ट्रीय

सेवा योजना के छात्र-छात्राऐं विवेक साहू, एस कुमार साहू, कुलदीप रामटेके, रामानंद ध्रुव, लोचन कुमार, प्रहलाद कुमार साहू, नरेन्द्र साहू, दिगंत राठी, परमानंद ध्रुव, ओम मरकाम, सौरभ साहू, मोनिका साहू, अभिलाषा देवांगन, ललिता साहू, वीणा साहू, विभा साहू, काजल सिन्हा, तनूजा, खुशी साहू, जिला चिकित्सालय से नेत्र सहायक श्री इंद्रजीत साहू, श्री भोपेन्द्र साहू तथा यातायात से उनि खेमराज साहू, सउनि सुरेश नेताम, प्र.आर. जितेन्द्र कृदत्त, आर. गणपत डिंडालकर, तरूण साहू, संदीप यादव, ताराचंद बंजारे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !