दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


 दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2), (ङ) भादवि. एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट के तहत किया गया था अपराध पंजीबद्ध



धमतरी/नगरी- उत्तम साहू 

थाना बोराई के अप०क्र० 21/2022 धारा 376 (2), (ङ) भादवि जोड़ने धारा 06 पाक्सो एक्ट के आरोपी जितेन्द्र कुमार मरकाम पिता संतु राम मरकाम उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम नयापारा गढ़डोगरी थाना सिहावा द्वारा प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक संबंध बनाया था। 

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बोराई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया था। विवेचना दौरान आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु आरोपी की गिरफ्‌तारी नही होने से तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत होने से धारा 299 जा०फौ० के तहत् अभियोग पत्र तैयार कर मान० न्यायालय पेश किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार मरकाम का स्थाई वारंट जारी किया गया था। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने लगातार प्रयास किया जा रहा था तभी मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया है की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बोराई पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिस देकर घेरा बंदी कर आरोपी जितेन्द्र कुमार मरकाम उम्र 28 वर्ष ग्राम नयापारा गढ़डोगरी थाना सिहावा, जिला धमतरी (छ०ग०)  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 

आरोपी के गिरफ्तारी में थाना बोराई के निरी० चकधर बाघ, प्रआर० दिपेश देहारी, आरक्षक प्रमोद गाहड़े, महेन्द्र कुंजाम, नरेश सिंग सिदार, प्रवीण कुमार मरकाम, का सराहनीय योगदान रहा ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !