ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण करने प्रशासन आपके गांव पहुंचा है, इसका लाभ उठाएं..विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम

 

 ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण करने प्रशासन आपके गांव पहुंचा है, इसका लाभ उठाएं..विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम

 जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर केरेगांव में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर किया गया निराकरण


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- 11 जनवरी 2025/ शासन के निर्देशानुसार आमजनो के समस्या, मांग एवं शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में इस साल का पहला शिविर आज नगरी विकासखंड के ग्राम केरेगांव में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का निराकरण मौके पर ही किया गया। 




शिविर को संबोधित करते हुए विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों के निराकरण के लिए आपके गांव पहुंची है, इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों और इनसे लाभान्वित होने की भी जानकारी शिविर में दी जाती है, जिसका सबको फ़ायदा उठाना चाहिए।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 लोगों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 42 लोगों को काढ़ा वितरित किया गया और आयुर्वेद औषधियां प्रदाय की गई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण और महतारी वंदन योजना और श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कर विभागीय जानकारी और पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध की जानकारी दी गई। वहीं पशु चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एस डी एम डॉ विभोर अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !