पिछड़ा वर्ग समाज के नेतृत्व पर नगर बंद रहा सफल
आरक्षण पर ओबीसी समाज की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं .. ओबीसी समाज
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूरे विकासखंड में दिखा बंद का असर
उत्तम साहू
नगरी- आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज की आह्वान पर तीन जनवरी को नगरी विकासखंड में महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा ब्लाक मुख्यालय के व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पिछड़ा वर्ग समाज को अपना समर्थन दिया, इस दौरान पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही, ज्ञात हो कि नगरी नगर पंचायत की पूरी आबादी में 70 प्रतिशत ओबीसी की है नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जहां ओबीसी के लिए सिर्फ दो सीट आरक्षित किया गया है, इसे लेकर ओबीसी समाज में शासन के प्रति नाराजगी देखा जा रहा है, ओबीसी समाज ने नगर पंचायत की आबादी के अनुसार ओबीसी समाज को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं,
इसी परिप्रेक्ष्य में आज ओबीसी समाज ने पूरे ब्लॉक में एक दिवसीय महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूर्ण रूप से सफल रहा, इस दौरान नगरी घठुला सांकरा सिहावा से आए हुए सर्व समाज के महिला पुरूष हजारों की संख्या में बजरंग चौक में इकट्ठा हुए जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया, सभा को सभी समाज प्रमुखों के द्वारा संबोधन किया गया और अपने हक और अधिकार को लेकर संघर्ष करने की बात कहा, उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में विरोधाभास स्पष्ट दिखाई दें रहा है, जब तक हमें पूर्ण रूप से आबादी के अनुसार आरक्षण नहीं मिलता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, अगर सरकार हमारे ओबीसी समाज का उपेक्षा किया तो आगे चलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद सभा समाप्ति की घोषणा की गई, सभा समाप्ति के पश्चात बंजरग चौक से रैली के शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी यादव समाज के अध्यक्ष डीके यादव, पिछड़ा वर्ग तहसील अध्यक्ष सखाराम साहू, सहदेव साहू,अनराज साहू, कंवल राम साहू, वाम देव कौशल,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय ओबीसी समाज छतीसगढ के उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा, अरूण सारवा, अनिरुद्ध साहू,व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू,वेद राम साहू घठुला,पेमंत साहू, देवांगन समाज के अध्यक्ष अशोक देवांगन सेमरा, निषाद समाज से अंजोर सिंग निषाद, कोरिया धोबी समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले,गोवर्धन यादव, यशकरण पटेल,अमर सिंह पटेल उमेश देव, नरेश छेदैहा, प्रकाश सेन, नरेंद्र प्रजापति पुनीत राम साहू, प्रेमन स्वर्णबेर, हरीश सारवा,सहित पिछड़ा वर्ग समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति रही,