नगर पंचायत नगरी के वार्ड वासियों ने किया कांग्रेस प्रवेश
विधायक अंबिका मरकाम ने की नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत
नए सदस्यों को कांग्रेस का प्रतीक गमछा पहनाकर पार्टी में किया गया शामिल
नगरी, उत्तम साहू
कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और रीति-नीति से प्रभावित होकर नगर पंचायत नगरी के कई सम्मानित नागरिकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर विधायक अंबिका मरकाम और वरिष्ठ कांग्रेसीयों के द्वारा पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक महोदय ने सदस्यों को कांग्रेस का प्रतीक गमछा पहनाकर सभी लोगों को पार्टी में शामिल किया एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस में प्रवेश करने वाले प्रमुख नागरिक: होरी लाल पटेल (वार्ड क्रमांक 15),बलराम कुमार (वार्ड क्रमांक 2),आशीष पटेल,दीपक नेताम धनंजय नेताम, ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की सराहना करते हुए पार्टी के साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जनकल्याण और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए समर्पित रही है। आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नागरिकों ने कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा जताते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान की है। कांग्रेस हमेशा आम जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी है, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों के खुशहाली के लिए काम किया है, विशेषकर गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए,विधायक ने पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए नए सदस्यों से अपील की कि वे कांग्रेस के साथ मिलकर समाज और क्षेत्र के विकास में योगदान देकर कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के आधार को मजबूत करने की बात कही।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें पार्टी के मूल्यों और कार्यशैली से अवगत कराते हुए सभी नए सदस्यों को क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और आने वाले समय में यह जनसमर्थन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
उक्त अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेता सहित वरिष्ठ कांग्रेसी भानेद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भूषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष,भारत निर्मलकर, नगर पंचायत नगरी विधायक प्रतिनिधि,राघवेंद्र, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,सचिन भंसाली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री,सोनू चौहान, विधानसभा युवा कांग्रेस सिहावा अध्यक्ष,पिंकी यदु, कांग्रेस नेत्री आदि की उपस्थिति रही।