विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय चिन्हांकन,व आंकलन प्रमाणीकरण शिविर संपन्न
नगरी- उत्तम साहू
विकासखंड नगरी सोमवार 20/01/2025 बी.आर.सी.प्रशिक्षण हाल में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय प्रमाणीकरण एवं आंकलन शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सर्वप्रथम हितग्राहियों बच्चों का पंजीयन किया गया l सर्वप्रथम अविनाश सी.पी, बौद्धिक मंदता 80 प्रतिशत दिव्यांग को सी.पी.चेयर कली राम साहू बीइओ, रामूलाल साहू बी.आर.सी. के द्वारा प्रदान किया गया l तत्पश्चात चिकित्सा दल द्वारा बच्चों का जांच किया गया, जिसमें आठ दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र हेतु चिन्हाकन किया गया, जिसे सक्षम अधिकारी के द्वारा जिला अस्पताल से हस्ताक्षर के उपरांत प्रदान किया जाएगा,
सिकल सेल, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित बच्चों को प्रशिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा l शिविर में चिकित्सा दल में अस्थि रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, साइकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ, नम्रता लाल फिजियोथैरेपिस्ट, सुमन लता स्पीच थैरेपिस्ट, बीआरपी उत्तम साहू, बीआरपी समर रिजवाना, स्पेशल एजुकेटर अजीत कुमार मंडावी, सहायक श्रीमती डुगेश्वरी, श्री वीरेंद्र सोनी, साहू सर ( मोदे ), श्रीमती पद्मिनी साहू शिक्षिका उपस्थित रहे l सभी बच्चों एवं पालकों को भोजन प्रदान किया गयाl यह कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देश पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कली राम साहू, बीआरसी श्री रामू राम साहू एवं ए.पी.सी.श्री पंकज रापटे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया l