आमदी में निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक ने ली बैठक

 आमदी में निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक ने ली बैठक

साय सरकार से आम जनता नाखुश- विधायक ओंकार साहू 

एकता के साथ चुनाव लड़कर हासिल करेंगे जीत- राजेन्द्र सोनी 



उत्तम साहू 

धमतरी/ छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आमदी नगर पंचायत के पर्यवेक्षक राजेंद्र सोनी ने कार्यकताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया। विधायक ओंकार साहू के गृहनगर में जीतने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। बैठक में विधायक भी मौजूद थे। विदित हो कि आमदी नगर पंचायत का पर्यवेक्षक कांग्रेस ने नगरी के युवा नेता, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी को बनाया है। उन्होने प्रत्याशी चयन के लिये बैठक लेने के साथ ही कमान अपने हाथों में ले ली है। श्री सोनी ने शुक्रवार को विधायक के साथ आमदी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए सबसे अहम जीतने योग्य प्रत्याशी का चयन करना है। इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पांच पर्यवेक्षक अध्यक्ष प्रत्याशी के चयन के लिए बनाया जाएगा। पर्यवेक्षको के द्वारा दावेदारों से आवेदन लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी में जमा किया जाएगा। यहां से पैनल बनाकर आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा। विधायक, पर्यवेक्षक के साथ ही वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी। इसी तरह वार्डो में बैठक लेकर दावेदारों से नाम लेने प्रत्येक वार्ड के लिए तीन पर्यवेक्षक बनाए गए है। बैठक में विधायक ओंकार साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते ही विपरीत परििस्थति में भी जीत दर्ज किया था, एक बार फिर कार्यकर्ता ही जीत के सूत्रधार बनेंगे, एकता के साथ चुनाव लड़ते हुए नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष बैठाया जाएगा ताकि विकास को गति दी जा सके। 

भाजपा शासन में विकास कम और जुमलेबाजी ज्यादा होती है। प्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनता नाखुश है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर सिर्फ साय सरकार की नाकामी को बताना है। झूठे वादे करने वाली साय सरकार का असली चेहरा जनता के सामने लाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता सफल रहे तो नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। पर्यवेक्षक राजेन्द्र सोनी ने कहा कि संगठन की शक्ति से ही चुनाव में जीत की राह प्रशस्त होती है। प्रत्याशी कोई भी हो हमें चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करना है। यह चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है, इसमें कार्यकर्ताओं को जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिलता है। जिससे आगे राजनीति में संभावनाएं खुलती है। सभी कांग्रेसियों को एक प्लेटफार्म पर आकर यह लक्ष्य रखना है कि कांग्रेस की जीत के लिए काम करेंगे, उन्होंने संकल्प दिलाया कि सभी मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्य करेंगे। बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू, मोहित साहू, राजा देवांगन, मनोज साहू, धनीराम साहू, तीरथराम साहू, भूषणलाल, राजीव गिरी गोस्वामी, तामेश्वर साहू, भरतलाल, भागीरथी, बुधियार, घनानंद साहू, भूषण साहू, चोवाराम देवांगन, नीलकंठ ध्रुव, हरेन्द्र सोनी, राजेश कुमार माहेश्वरी, रामस्वरुप देवांगन, संजु मरकाम, कुलेश्वर, कार्तिक राम, कृष्णानंद देवांगन, भुवनलालप्रजापति, आसनारायण, रामचंद, प्रेमलाल आदि मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !