करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्रधानमंत्री सड़क में जमकर भ्रष्टाचार.. मामला उमरगांव का
विभागीय अधिकारी के साथ मिलकर देते हैं भ्रष्टाचार को अंजाम
उक्त ठेकेदार के द्वारा क्षेत्र में बनाए गए सड़कों की जांच की जाए तो अरबों का भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा.
उत्तम साहू
नगरी/ तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया था, लेकिन इस योजना में धमतरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सड़कों का हाल देखकर ऐसा लगता है कि जिले में भ्रष्टाचार किस कदर हावी हो गया है.. इसका उदाहरण नगरी- ब्लाक के उमरगांव कमार पारा में बनाए जा रहे सड़क से दिया जा सकता है।
बता दें कि 89 लाख 77 हजार रूपये की लागत से बन रही सड़क कितनी मजबूती से बनाई जा रही है. इस बात को गांव के ही कमार बच्चे ने दिखा दिया. बच्चे ने पैर से रगड़ा तो डामर गायब हो गया, कई जगह ऐसे भी है जहां चलने से डामर की परते सड़क छोड़ रही है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार और अधिकारी मिलकर कैसे हेराफेरी कर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र अति पिछड़े कमार जनजाति के लोगो को मुख्यधारा में जोड़ने जन मन योजना की शुरूआत किया गया है, इस योजना के तहत कुमार जनजाति के बसाहट में सड़क बिजली ,पानी, जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है..
लेकिन आदिवासी विकासखंड नगरी के सुदूर इलाके उमरगांव कमार पारा में 89 लाख 77 हजार की लागत से 1800 मीटर पक्की सड़क बनाया जा रहा है जो सड़क बनने के दूसरे दिन डामर अपने जगह को छोड़ रहा है, गांव वालो ने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते कहा है कि इस सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसकी जांच कराई जाए एवं दोशियों पर जिम्मेदारी तय किया जाए, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क को बेहतर बनाने की मांग के साथ ही ठेकेदार और संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने की बात कही है।