राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में भव्य कवि सम्मेलन..
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
अभनपुर/ राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वर्तमान के युवा राष्ट्र के श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्वयं को स्थापित करें और एक अच्छा भविष्य निर्धारित करें। इस उद्देश्य को लेकर ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूट,अभनपुर अपने विद्यार्थियों के लिए उनके भविष्य के लिए अलग-अलग विषयों को लेकर नए-नए कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।क्योंकि ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनाना है ताकि समाज, राज्य, देश में विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व स्थापित कर सके। कार्यक्रम में डॉ.आशुतोष शुक्ला,संचालक,ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अभनपुर,कवि सम्मेलन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध कवि श्री रामेश्वर वैष्णव, श्री मीर अली मीर, श्री संजय कबीर शर्मा, श्री कान्हा कौशिक, श्री किशोर तिवारी, श्री कृष्णा भारती एवं कवयित्री श्रीमती शशि दुबे, श्रीमती दीपिका झा, प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी, डॉ.कलई चिलवई की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की फोटो में, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित अतिथियों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी एवं प्रायापकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला, तिलक वंदन एवं बैच से किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ.रिया तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि किस प्रकार से विद्यार्थी आज अपनी शिक्षा के माध्यम से स्वयं का, समाज का,देश का नाम रोशन करें , एक अच्छा नागरिक बनें,और भविष्य के लिए प्रेरित किया गया है
काव्य पाठ का प्रारंभ प्रसिद्ध कवि श्री संजय कबीर शर्मा के काव्य पाठ "उठो जवानों उठो, तुमको समाज पुकार रहा है"प्रेरणास्पद कविता सुनाते हुए संचालन प्रारंभ किया। प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि कृष्णा भारती ने नशा मुक्ति से संबंधित कविता पाठ प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि श्री कान्हा कौशिक, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अध्यक्ष ने बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार को लेकर श्रेष्ठ हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी पर काव्य पाठ किया । छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकार श्री किशोर तिवारी ने हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी कविताओं की मनमोहक प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती शशि दुबे ने "बेटियां पिता के सम्मान होते हैं "पर काव्य पाठ करते हुए युवा बेटियों को प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ की कवयित्री श्रीमती दीपिका झा ने सुमधुर गीत के माध्यम से कविता की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार मीर अली मीर ने "दाल के पीठी,अदौरी बड़ी हा नंदागे, नंदागेह का रे" जैसी छत्तीसगढ़ी काव्य पाठ के द्वारा युवाओं को संदेश दिया। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जाने माने गीतकार ,कवि श्री रामेश्वर वैष्णव ने "हम भांजे को भगवान मानने वाले, हम छत्तीसगढ़ के लोग हैं भोले भाले" जैसे काव्य पाठ से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में डॉ.आशुतोष शुक्ला,संचालक ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूट, अभनपुर, एवं प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी द्वारा समस्त कवियों एवं कवयित्रों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सबा अशर्फी , सहायक प्राध्यापक एवं श्रीमती क्षमा मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मुक्ता कौशिक,सह प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती मीना साहू सहायक प्राध्यापक रही। कार्यक्रम में श्री राकेश कर्ष, विभागाध्यक्ष,आईटीआई, शिक्षा विभाग से श्रीमती साधना शर्मा, डॉ. डिंपल रेड्डी, डॉ. निहारिका परिहार, डॉ.माया सोनकर, श्री राजेंद्र साहू, श्री तेजराम साहू, मोनिका साहू ,सुश्री हेमलता साहू, श्रीमती पूनम साहू फार्मेसी, श्रीमती अपेक्षा पांडे,श्रीमती गीतांजलि, श्रीमती चंचल चंद्राकर, सहित प्राध्यापक गण, प्रोफेसर, अशैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों की विशेष उपस्थित रही।