सांकरा में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन
कार्यक्रम का आज पांचवां दिन प्रतिदिन दिन 11 बजे से शाम 4 बजे तक
उत्तम साहू
नगरी/सांकरा - नगर वासियों के द्वारा संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया है, इसमें श्री.श्री.1008 श्री महामंडलेश्वर श्री अन्नपूर्णा गिरी जी श्री वर्षा जी नागर निरंजनी अखाड़ा उज्जैन (म.प्र) के द्वारा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में अपने मुखारविंद से प्रतिदिन हजारों लोगों को ज्ञान रस का रसपान करा रहें हैं, यह कार्यक्रम प्रतिदिन 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलता है, इस मौके पर ज्ञान रुपी सागर में डुबकी लगाने हजारों भक्तगण कथा स्थल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं,
कार्यक्रम में बाहर से आने वाले श्रद्धालु जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है,
भोजन दाताओं में 1 स्वर्गीय श्री इतवारी राम साहू पत्नी स्वर्गीय रुपोतिन साहू की स्मृति में पुत्र पुरुषोत्तम साहू पत्नी उषा साहू महावीर पारा सांकरा
2 स्वर्गीय श्री चमरूसिंह साहू पत्नी स्वर्गीय राम्हिन साहू की स्मृति में पुत्र महेश साहू पत्नी कोमल्लेश्वरी साहू महावीर पारा सांकरा
3 स्वर्गीय श्रीमती कमला साहू की स्मृति में पति अलख राम साहू पुत्र लोकनाथ साहू झुम्मन साहू शत्तीपारा सांकरा,
4 स्वर्गीय श्री हरिराम साहू पत्नी स्वर्गीय श्रीमती पार्वती साहू की स्मृति में पुत्र श्री हरक राम साहू गांधी चौक सांकरा
5 सत्संग परिवार सांकरा एवं 6 सम्माननीय भोजन दाताओं द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है,