कुरुद पुलिस ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा..18010/ रूपये नगदी,9 मोबाइल सहित 4 मो.सा.जप्त
धारा 3 (2)छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी पुलिस एसडीओपी कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की शांति नगर गौठान के पास कुरुद में ताश नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल एसडीओपी. के हमराह टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शांति नगर गौठान के पास रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 12 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 18010/- रूपये, 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55000/- रूपये कुल 1023010/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) निक्कू ऊर्फ बंटी चन्द्रा पिता उमेश उम्र 22 वर्ष सा० बजरंग चौक कुर्मी पारा कुरूद,(2) चुरामन सिन्हा पिता सीताराम उम्र 40 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद (3)- हेमलाल लहरे पिता स्व० थान सिग उम्र 30 वर्ष सा० शांति नगर कुरूद (4) महेन्द्र निर्मलकर पिता पंचराम उम्र 28 वर्ष सा० पचरीपारा कुरूद (5) यशवंत साहू पिता शेखन लाल उम्र 30 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद
(6) युगल किशोर निर्मलकर पिता कृष्ण कुमार उम्र 25 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद (7) तुलसी बारले पिता पुनीत राम उम्र 46 वर्ष सा० धोबनीपारा कुरूद (8) त्रिलोक कुमार ढीमर पिता हेमलु राम ढीमर उम्र 27 वर्ष सा० संजय नगर कुरूद
(9) देवआशीष मानिकपुरी पिता नारायण दास उम्र 24 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद (10) राहुल ध्रुव पिता पवन उम्र 21 वर्ष सा० पचरी पारा कुरूद (11) करण निर्मलकर पिता नारायण उम्र 26 वर्ष सा० पचरीपारा कुरूद (12) हिमांशु साहू पिता नरेश उम्र 19 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद थाना कुरूद
उक्त कार्यवाही मेंएसडीओपी. कुरुद श्रीमती रागिनी मिश्रा,निरी.चन्द्रकांत साहू,प्रआर. हरीश साहू,शेषनारायण साहू,सोहन ध्रुव,जयप्रकाश कन्नौजे,राम सेवक बंबोड़े,आर.पूनम सोनवानी,जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष ध्रुव, संदीप पांडेय, लुकेश सिन्हा कुरुद पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।