नगर पंचायत नगरी में पार्षद बनने के लिए अंदर खाने मची हुई है होड़.. देखें संभावित प्रत्याशियों के नाम
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिनमें पार्षद पद के लिए दोनो ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस में भीतर ही भीतर नाम को चिन्हांकित करने का काम चल रहा है। लिहाजा पार्षद बनने का सपना देख रहे ऐसे स्थानीय नेता वार्डों में घूम-घूम कर अपना पोजीशन बनाने में लग गए हैं बल्कि ए कहा जा सकता है कि मतदाताओं के चरण वंदन करने में लगे हैं। जनता के बीच नहीं जाने वाले भी अपना अंदाज बदल कर बातें कर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं।
वार्ड क्रमांक 1
हिरउ राम कोशरे,राजा पवार ,सोहन चतुर्वेदी,
वार्ड क्रमांक 2 ..नीलू छेदैहा,देवचरन ध्रुव
वार्ड क्रमांक 3
मिक्की लक्ष्मी गुप्ता, हरीश यादव,रोशन नागरची, बेशन साहू, विजय साहू, सल्लू खान, भोजराज पटेल,
वार्ड क्रमांक 4
आलोक सिन्हा, हरीश सारवा, बसंत साहू जियाउद्दीन रिजवी,नरेश पटेल, जीवराखन साहू,
वार्ड क्रमांक 5.. विनिता कोठरी,निक्कू ध्रुव
वार्ड क्रमांक 6
विक्की खनुजा, खेमेंद्र साहू, यशवंत साहू,मनीश शर्मा,अतीश देवांगन, निर्मल देवांगन,
वार्ड क्रमांक 7 ..चेलेश्वरी साहू, सुनिता निर्मलकर,
वार्ड क्रमांक 8
कमलाबाई साहू ललिता बाई साहू, रोहिणी बाई साहू, संध्या ठाकुर,बुधतींन नेताम, गायत्री यादव, सरोज कश्यप,पीला बाई निर्मलकर,
वार्ड क्रमांक 9
जयंती साहू, अलका किरन साहू,चमेली बाई अमतिया,कसरेनी साहू,
वार्ड क्रमांक 10
प्रतिमा देवांगन, भारती हिरवानी, चमेली नरेंद्र प्रजापति,डिगेश्वरी साहू, धरमिन साहू,टिकेश्वरी साहू,
वार्ड क्रमांक 11
सोन साय निषाद,नदीम खान, गुड्डू अली खान, अश्वनी निषाद, साबिर मेमन,योगेश देवांगन,
वार्ड क्रमांक 12....श्रीमती अंबिका ध्रुव, श्रीमती शैल्य नेताम
वार्ड क्रमांक 13
बीना साहू, बलजीत छाबड़ा,हनी कश्यप, यशकरण पटेल, वीरेंद्र कुमार साहू, बलदेव निषाद,
वार्ड क्रमांक 14 ...शंकर देव, संतोषी कश्यप,
वार्ड क्रमांक 15...मिथलेश साहू, रवेंद्र कुमार साहू, हरीश साहू, होरी लाल पटेल
------------------------------------------------------------------------