कोरमुड़पारा सांकरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अरूण सार्वा को सम्मानित किया गया...

  कोरमुड़पारा सांकरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अरूण सार्वा को सम्मानित किया गया...



उत्तम साहू 

नगरी सिहावा / 24 जनवरी को ग्राम पंचायत सांकरा के कोडमुड़पारा में सत्ती माई मड़ाई मेला का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया था। इस मौके पर रात्रि कालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था "बस्तर के रंग "सांस्कृतिक मंच कोरमुड़पारा में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी कृषक रत्न अरुण सार्वा जी के साथ ही, नगरी जनपद सदस्य सुलोचना साहू, ग्राम पंचायत सांकरा की सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव,बुधयारीन बाई मरकाम मितानिन कोरमुड़पारा, खूबचंद भंडारी पूर्व पंच सांकरा, बिसालराम ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सांकरा के आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। ग्राम वासियों ने मड़ाई मेला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया, 



इस अवसर पर संजय नागवंशी, युवराज पटेल, पूनम साहू, लखन लाल साहू, किशोर मरकाम, दीप नेताम, संजय श्रीमाली, लखन लाल ध्रुव, पवन साहू, सुबेलाल साहू, केशव ध्रुव,हरी ध्रुव, व समस्त सदस्यगण आयोजक समिति का विषेस सहयोग रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !