ब्लॉक स्तरीय मध्याह्न भोजन कुकिंग प्रतियोगिता नगरी में संपन्न हुआ
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी सिहावा- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन कुकिंग प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन 17 जनवरी 2025 को ब्लॉक मुख्यालय नगरी में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में नगरी ब्लॉक के चार जोन क्रमशः नगरी सांकरा सेमरा और बेलारगांव जोन के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पकाने वाली रसोइया और सहायिकाएं शामिल हुई,यह प्रतियोगिता प्रस्तुतीकरण समय सीमा ड्रेस स्वाद और न्यूट्रिशन के मापदंडों के आधार पर संचालित किया गया। सभी चार ग्रुपों के द्वारा निर्धारित समय सीमा में भोजन पकाने का कार्य किया गया तत्पश्चात शाला के बच्चों निर्णायकों समन्वयकों और अधिकारी के द्वारा भोजन को चखकर स्वाद और गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।
सभी ग्रुपों द्वारा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया गया था। इस प्रतियोगिता में बेलरगांव जोन प्रथम स्थान पर रहे, एवं नगरी जोन द्वितीय और सांकरा जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आर साहू जी के द्वारा क्रमशः प्रथम 3000/ द्वितीय 2000/ और तृतीय 1000/ की राशि प्रदान किया गया साथ ही जोन सेमरा के प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार 500/ प्रदान किया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केआर साहू जी ने सभी रसोइया सहायिका सर्व संकुल समन्वयक और निर्णायकों का इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आभार प्रदर्शन किया गया साथ ही सभी रसोइया सहायिका को अपने अपने विद्यालयों में इसी प्रकार स्वादिष्ट और पौष्टिक मध्याह्न भोजन पकाकर बच्चों को वितरित करने की समझाइश दी गई। उक्त जानकारी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नगरी के द्वारा प्रदत्त किया गया।