जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित..
उत्तम साहू
धमतरी/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के द्वारा 02पद डाटा एंट्री ऑपरेटर, 02पद भृत्य के पद एवम अधिवक्ताओं के लिए 01पद डिफेंस चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल एवम 03पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसे https://dhamtari.dcourts.gov.in के साइट में भी देखा जा सकता है। उपरोक्त भर्ती पद के लिए आवदेन पत्र उक्त साइट के नोटिफिकेशन में डाला गया है जिसमे आवदेन जमा करने का अंतिम तारीख 30/01/2025के संध्या 05बजे तक जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर धमतरी में स्थित जमा पेटी में आवदेन जमा करने का उल्लेख किया गया है।
उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन के द्वारा प्रदान किया गया