पार्टी के फैसले का विरोध..भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़.. पार्टी के अंदर अनुशासन तार तार
कार्यकर्ताओं ने लगाया पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार,जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है-- भाजपा अपने कड़े अनुशासन के लिए जाना जाता है,
लेकिन नगर में आज कुछ नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले का खुलेआम विरोध करते हुए अनुशासन को तार तार कर दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 जो अनारक्षित सीट है जिसमें भाजपा के कई युवा कार्यकर्ता दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इन युवाओं के मंसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब पार्टी नेतृत्व ने अपना समर्थन अरुण सार्वा को दे दिया है,
जैसी ही यह खबर नगरी पहुंची कार्यकर्ताओं में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आक्रोश फैल गया और भाजपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर अपना भड़ास निकालते हुए पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए,