साहू समाज घठूला परिक्षेत्र में हुआ महिला संगोष्ठी का आयोजन
विवाह समारोह में कपड़ा का आदान प्रदान नहीं करें - कंवल साहू
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/- तहसील साहू समाज नगरी सिहावा महिला प्रकोष्ठ के निर्देशन में परिक्षेत्रीय साहू समाज घठुला में महिला संगोष्ठी का आयोजन 10जनवरी को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक जनों के द्वारा भक्त माता कर्मा की पूजा आरती कर किया गया। पश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सम्मान बेज लगाकर व श्रीफल भेट कर किया गया। इस अवसर पर तहसील साहू समाज के सचिव पदुम लाल साहू ने बदलते हुए सामाजिक परिवर्तन पर सामाजिक बदलाव और परिवार में सभी सदस्यों के साथ कैसे सामंजस्य स्थापित करें इस पर बहुत ही सारगर्भित विचार रखा,साथ ही बढ़ते नशा, व मोबाइल के दुष्प्रभाव पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराज मान तहसील साहू समाज के अध्यक्ष कंवल राम साहू ने शादी समारोह व समाज में प्रचलित कपड़े का लेनदेन को बंद करने का आव्हान किया।उन्होंने आगे कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी से समाज मजबूत हुआ है।युवावस्था में बच्चों की संगति बहुत प्रभावी होता है।अतः पालकों को इस पर ध्यान रखना जरूरी है कि बच्चों की संगति अच्छे लोगों के साथ होने की बात कही। संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित तहसील महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमलता साहू ने भी किया उन्होहोने अपने संबोधन समाज की विकास, व कुरीतियों को दूर करने के लिए महिलाओं को आगे आने के बात कहीं। इस बीच कार्यक्रम के दौरान समाज के छोटे छोटे बाल कलाकारों के द्वारा भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर मनमोहक गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर समाज को एक जुट होने की संदेश दिए। इस अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्र अध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने किया। एवं विशेष अतिथि के रुप में जैनेंद्र साहू,पुनीत राम साहू, धनी राम साहू,श्रीमति भुनेश्वरी साहू,हेमलता साहू, कुमारी बाई साहू, साजन साहू गणेश राम साहू, राजू सोम सरपंच ग्राम पंचायत घठुला, मोनू साहू उपसरपंच सहित आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित थे, इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी कोमल साहू, कैलास साहू, प्रभु राम साहू,जीवन साहू, उत्तम साहू, गुडेश साहू, तेज राम साहू, चमल साहू, कुलंजन साहू,मुरली साहू, लक्ष्मी,नाथ साहू, आत्मा राम साहू, तीजू राम साहू, शिव प्रकाश साहू, दिलीप साहू, डियर साहू, सहित समाज के पदाधिकारी महिला पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के परिक्षेत्र अध्यक्ष शैलेंद्री साहू सहित शशिकला साहू,लीना साहू, जैन्ती साहू, कुंती साहू,संगीता साहू, महेतरीन साहू, सहित महिला प्रकोष्ठ के परिक्षेत्रीय कार्यकारणी का सभी पदाधिकारीयों का सराहनीय योगदान रहा, साथ ही छमा साहू के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से बेहतरीन मंच का संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।