खोड़िया तालाब के पास गांजा बेच रही महिला को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी महिला के कब्जे से 824 ग्राम गांजा कीमती 8000/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/-रूपये कुल 8200/- रूपये किया गया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिसके परिपालन में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों सहित अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सतत् नजर रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की खोड़िया तालाब के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में एक महिला द्वारा मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने की सूचना पर धमतरी पुलिस कोतवाली द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर महिला को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम कुनीता मरकाम पति स्व० लखन मरकाम उम्र 30 वर्ष पता औद्योगिक वार्ड स्टेशन पारा धमतरी का रहने वाला बताई जिससे मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा होने से कुल वजनी 824 ग्राम होना पाया गया जो किमती लगभग 8000/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/- रूपये कुल 8200/- रूपये को सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपिया के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र०20/25 धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से सउनि.संतोषी नेताम,म.आर. गोदावरी ध्रुव सहित कोतवाली कोतवाली स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।