कोसरिया मरार पटेल समाज का वार्षिक महासम्मेलन 1और 2 मार्च को सिहावा के कर्णेश्वर धाम में..
महासम्मेलन में समाज के द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह कराया जायेगा
उत्तम साहू
नगरी/ कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज की विशेष बैठक रविवार को सिहावा के पटेल समाज के समाजिक भवन में संपन्न हुआ बैठक में कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल,सिहावा राज राजा लतखोर पटेल,खुटैत नारायण पटेल, अध्यक्ष सिहावा राज पटेल समाज कन्हैयालाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल लाल पटेल,हरिनाथ पटेल,जनक कौशल,भरत पटेल,सचिव डिलेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, न्याय समिति से कुंज लाल पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज मिडिया प्रभारी राजू पटेल, बृजलाल पटेल, लकेश पटेल ,अगनू राम पटेल,मानिक पटेल,सहित पटेल समाज सिहावा राज क्षेत्र अंतर्गत 36 गांव के पटेल समाज प्रमुख, युवा प्रकोष्ठ सिहावा राज के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ट क्षेत्र प्रमुख, के उपस्थिती में बैठक आयोजित किया गया सर्वप्रथम पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पुजा अर्चना किया गया तत्पश्चात माघी पूर्णिमा पर दान स्वरूप सभी समाज प्रमुखो ने पटेल समाज को दान राशि भेंट किया तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की गई।
बैठक में पटेल समाज के संरक्षक अमर सिंह पटेल ने कहा की सन् 2025 में 28 फरवरी तक 36 गांव पटेल समाज अन्तर्गत सभी क्षेत्र प्रमुख अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव,का पद का चयन कर राज को जानकारी प्रेषित करें, साथ ही पटेल समाज द्वारा कन्या सामूहिक विवाह करवाया जायेगा जिसमें सभी क्षेत्र से विवाह योग्य लड़का व लड़की की जानकारी क्षेत्र अध्यक्ष व राज को पूर्ण जानकारी प्रदान करे और कन्या सामूहिक विवाह पुरे विधिविधान से समाजजनों के उपस्थिति में होगा व समाज द्वारा समाज में शादी करने वाले जोड़े को प्रोत्साह राशि भेंट करेगा, इसी कड़ी में प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज का वार्षिक महासम्मेलन 1और 2 मार्च को कर्णेश्वर धाम देऊर पारा ( सिहावा) में होना है पटेल समाज के वार्षिक महासम्मेलन अधिवेशन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी किया जा रहा है, सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल ने पटेल समाज के वार्षिक महासम्मेलन को लेकर सभी समाज प्रमुख को मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिया,बैठक के दौरान बृजलाल लाल पटेल अध्यक्ष मारागांव,लकेश पटेल सिहावा,मानिक पटेल घटुला, शिवनाथ पटेल फरसियां,सुनाराम पटेल गोविंदपुर, प्रेम लाल पटेल सांकरा, दिलीप पटेल बेलर गांव, नकुल पटेल, गुलाब पटेल,ओमप्रकाश पटेल,गनेश पटेल, दशरथ पटेल,किशुन पटेल,रेवा पटेल, गुलाब पटेल,गोवर्धन पटेल, सहित समाज प्रमुख सहित समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।