कोसरिया धोबी समाज का वार्षिक महाधिवेशन हरदीभाठा मैनपुर में

0

 

कोसरिया धोबी समाज का वार्षिक महाधिवेशन हरदीभाठा मैनपुर में 



उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/ अखिल भारतीय कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज का वार्षिक महाधिवेशन 1 व 2 मार्च को ग्राम हरदीभाठा (मैनपुर ) जिला गरियाबंद में आयोजित किया जाएगा जिसमें नवागढ़ , सिहावा , कांकेर , पलना, केशकाल , कोंडागांव , नारायणपुर , उमरकोट और जगदलपुर परिक्षेत्र के स्वजातीय जन शामिल होंगे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । सभी परिक्षेत्र के स्वजातीय जनों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है और उन्हें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 



कोसरिया धोबी समाज के महासभा अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले ने महाधिवेशन के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्रों के प्रमुखों के साथ समन्वय के साथ पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है 1 मार्च को संध्या 6.00 बजे पूजा आरती और अतिथियों एवं पदाधिकारियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधायक माननीय जनक ध्रुव को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा प्रसाद ग्वाले अध्यक्ष कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज करेंगे। महाधिवेशन में धोबी समाज की आराध्य देवी नातिन धोबिन दाई एवं संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की पूजा आरती की जाएगी।तत्पश्चात धोबी समाज के गत वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा धोबी समाज की विभिन्न सामाजिक समस्याओं का निराकरण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों और स्वजातीय जनों के द्वारा किया जाएगा।

धोबी समाज को शिक्षा रोजगार व्यवसाय और सामाजिक परम्पराओं के मर्यादा पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सभी परिक्षेत्रों को महासभा राशि का वितरण किया जाएगा जिससे उनके परिक्षेत्र के स्वजातीय जनों को उनके आवश्यक कार्यों को संपन्न कराने में काफी मदद मिल जाएगी । साथ ही धोबी समाज के प्रतिभावान बच्चों को 10 वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक हासिल करने पर महाधिवेशन की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार की राशि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले उपाध्यक्ष शिवलाल नाग सचिव लोचन निर्मलकर सह सचिव निरंजन नाग महामंत्री उमाशंकर कौशिक संगठन सचिव धुनीलाल ग्वाले संरक्षक रामलाल नाग और मिल्लूराम नाग के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अध्यक्ष सोमारीबाई नागें उपाध्यक्ष पिंकी नायक सचिव माहीं बाई रजक सह सचिव बबीता निर्मलकर कोषाध्यक्ष सुमित्रा नाग के साथ साथ नवागढ़ परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी गण महिलाएं युवक युवतियां और बच्चे भी सम्मिलित होंगे। अध्यक्ष श्री ग्वाले ने सभी स्वजातीय जनों से महाधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !