जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए करंट ने ली युवक की जान, शव जलाकर छिपाने की कोशिश.नरकंकाल बरामद.4 आरोपी गिरफ्तार

0

 जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए करंट ने ली युवक की जान, शव जलाकर छिपाने की कोशिश.नरकंकाल बरामद.4 आरोपी गिरफ्तार



सारंगढ-बिलाईगढ़/ सरसीवा थाना क्षेत्र के बेलादुला चौकी में बीस दिन पूर्व लापता हुए युवक का नरकंकाल बरामद कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बेंगपाली निवासी मनोज कुमार साहू (25 वर्ष) बीस दिन पहले लापता हो गया था। उसके पिता जगेश्वर साहू ने 5 फरवरी 2025 को चौकी बेलादुला, थाना सरसीवा में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि मनोज तड़के करीब 3:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकला था।

उसने अपने गांव के ठेकेदार मनहरण साहू को जगाकर ग्राम तेन्दुदरहा तक छोड़ने के लिए कहा था, जिसके बाद मनहरण उसे वहां तक छोड़कर लौट आया। लेकिन मनोज वापस घर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन ग्राम तेन्दुदरहा भांठापारा जाने वाले गरोसा खार खेत के पास चार संदिग्ध लोग देखे गए थे। ये सभी जंगली सुअर का शिकार करने के लिए खेत में बिजली के तार बिछा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

       करंट से मौत के बाद शव को जलाया

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी 2025 की शाम को लगभग 6:00 बजे वे जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए खेत में लोहे के जीआई तार से विद्युत करंट बिछा रहे थे। अगली सुबह 5 फरवरी को करीब 4:00 बजे करंट के तार में किसी के फंसने से चिंगारी उठी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक करंट लगने से मृत पड़ा था। घटना से घबराकर आरोपियों ने सबूत मिटाने का फैसला किया। उन्होंने मृतक के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड के पास चिलमघाटी में एक खेत के पैरावट (खेत में रखा सूखा घास-फूस) में डाल दिया और आग लगा दी। अगले दिन वे मोटरसाइकिल से दोबारा मौके पर पहुंचे और शव को पूरी तरह जलाने के लिए उसमें लकड़ी और पैरा डालकर आग भड़का दी।

पुलिस ने आरोपियों के बयान और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर ग्राम पिरदा स्थित शांतिबाई बिंझवार के खेत में छानबीन की। वहां से जले हुए मानव कंकाल, हड्डियों के अवशेष, एक जला हुआ मोबाइल फोन और मृतक के पहने हुए चूड़े के टुकड़े बरामद किए गए। इसके बाद मामला स्पष्ट हो गया। गिरफ्तार आरोपीयों में राजेश सिंह नेताम (26 वर्ष, पिता समारू सिंह नेताम)गौरसिंह सिदार (29 वर्ष, पिता कार्तिक सिंह सिदार)भानूसिंह नेताम (23 वर्ष, पिता लवन सिंह नेताम) चैनसिंह जगत (36 वर्ष, पिता मानसिंह जगत) सभी निवासी ग्राम तेन्दुदरहा, चौकी बेलादुला, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के निर्देशन में जांच टीम गठित की गई। निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी, सहायक उपनिरीक्षक संजय नायक और भगवती कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और विद्युत करंट बिछाने के लिए इस्तेमाल किए गए जीआई तार को जब्त कर लिया गया है। उनके खिलाफ धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर 26 फरवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !