निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 509 मरीज हुए लाभान्वित
उत्तम साहू
नगरी/ श्री साधुमार्गी जैन संघ सांकरा, नगरी एवं 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ स्थल हाई स्कूल सांकरा में समाज सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 16 फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक चल रहे इस महायज्ञ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की के विशेष सहयोग के साथ आयुष जिला चिकित्सा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक,एलोपैथिक एवं नेत्र परीक्षण तथा चश्मा वितरण के लिए चिकित्सकों के द्वारा परामर्श एवं उपचार कर दवाइयां का वितरण एवं पावर के चश्मा दूर के नजदीक के चस्मो का वितरण किया गया इस महायज्ञ में उपस्थित जन समुदाय के साथ-साथ सांकरा क्षेत्र के आसपास के आंचल की जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।
18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सर्वप्रथम नवकार महामंत्र जाप एवं गायत्री मंत्र के माध्यम से प्रारंभ कर सभी डॉक्टरों का अभिनंदन किया गया और चिकित्सा प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चलता रहा, शिविर में लगभग 509 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया सभी जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, शिविर में लगभग 400 से अधिक लोगों को दूर एवं नजदीक के चस्मो का निशुल्क वितरण किया गया।
उक्त शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया और साथ ही साथ इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर आर.के. वर्मा डॉक्टर आयुर्वेदिक, टी. आर. साहू होम्योपैथिक, डॉक्टर आशीष कुमार साहू , डॉक्टर एम.पी. चंद्राकर धमतरी आयुर्वेदिक , डॉक्टर किशोर सोन, नेत्र चिकित्सा हेतु राकेश कुमार साहू ,योगेंद्र कुमार बोरिया ,देवेंद्र कुमार साहू ,गजानन कुमार पैकरा ने परामर्श देखकर क्षेत्र वसीम को लाभ प्रदान किया।
विशेष सहयोग के रूप में रमेश कुमार नवरत्न,श्रवण कुमार चौहान प्रकाश कुमार खलखो, विवेक कुमार साहू , भागेलाल नागवंशी ,भोज कुमार सिदार ,सुरेंद्र कुमार तारम, कुमारी कविता साहू, भूमेश कुमार निर्मलकर, नंदकिशोर ,अमरदीप कश्यप ,काजल मिश्रा , नेहा साहू एवं पूरे चिकित्सा विभाग का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सेवाएं इस शिविर के माध्यम से प्राप्त हुआ, सेवा कार्य के लिए तत्पर श्री साधुमार्गी जैन संघ नगरी सांकरा के सभी पदाधिकारी के साथ नवगठित संस्था युवा संघ सांकरा के जौहरी लाल नाहटा रावलमल नाहटा , विजय सोनी महेश नाहर,राजेश नाहटा , शांतिलाल नाहटा दिलीप नाहटा राकेश नाहटा श्रीमती छोटी बाई सुराणा श्रीमती झमकू भाई नाहटा श्रीमती उषा देवी नाहटा श्रीमती आरती नाहटा सांकरा के युवा यशस्वी अध्यक्ष ललित नाहटा बहु मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता नाहटा बहु मंडल मंत्री श्रीमती खुशबू रायसोनी हर्ष नाहटा यश नाहटा झलक नाहटा एवं नगरी साधुमार्गी जैन संघ के यशस्वी अध्यक्ष अध्यक्ष खेमचंद चोपड़ा मंत्री कमल चंद नाहटा, बहु मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोलछा बहु मंडल मंत्री श्रीमति खुशबू नाहटा युवा संघ अध्यक्ष वर्धमान नाहटा, युवा संघ मंत्री संदीप राय सोनी छत्तीसगढ़ कार्य समिति सदस्य जितेंद्र चोपड़ा की पूरी टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया इस शिविर में अपनी सेवाएं गौतम नाहटा रुपेश छाजेड विनय नाहटा ,लोकेश नाहटा ,विजय नाहटा ,वीर पिता जितेंद्र नाहटा, मनीष नाहटा, आशीष बम वीरम नाहटा पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल नगरी श्रीमती शकुन देवी चोपड़ा श्रीमती कंचन देवी नाहटा,श्रीमतीउषा नाहटा, श्रीमती आशा देवी बम ,श्रीमती सुनीता नाहटा, वीर माता श्रीमती किरण देवी नाहटा, श्रीमती निकिता चोपड़ा, श्रीमती निशा नाहटा,श्रीमती जानवी रायसोनी तथा सभी गणमान्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की। डॉक्टर वर्मा एवं डॉक्टर सोन ने अपने भाव रखे।
कार्यक्रम का संचालन रूपेश छाजेड द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन श्रीमती ममता नाहटा के द्वारा किया गया जिसमें मिले सभी सहयोग के लिए आभार प्रदर्शन किया गया |