ब्रह्माकुमारीज उपसेवा केन्द्र बिरगुड़ी द्वारा परमपिता शिव परमात्मा का 89 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया

 

ब्रह्माकुमारीज उपसेवा केन्द्र बिरगुड़ी द्वारा परमपिता शिव परमात्मा का 89 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया 

शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका.. फुलेश्वरी बहन


उत्तम साहू 

नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केन्द्र बिरगुड़ी द्वारा परमपिता परमात्मा शिव के 89 वीं शिव जयंती महोत्सव ग्राम बिरगुड़ी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत बिरगुड़ी के सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच एवं हमारे क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्री प्रमोद कुंजाम जी उपस्थित रहे सभी का स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में दिव्य उद्बोधन हमारे धमतरी जिला के मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी सरिता दीदी ने सभी नवनिर्वाचित सम्माननीय जनों को बधाई देते हुए उनके समाज के प्रति कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया और महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि जब धरती पर पापाचार, अत्याचार, भ्रष्टाचार बढ़ जाते हैं और धर्म की ग्लानि होने लगता है तब परमपिता परमात्मा शिव एक साधारण तन का आधार लेकर ज्ञान रूपी मुरली के माध्यम से लोगों को उनके चौरासी जन्मों के रहस्य को समझाने इस धरा पर आते हैं।। उक्त कार्यक्रम में बी.के.आरती बहन , बिरगुड़ी सेन्टर की ब्रम्हकुमारी फुलेश्वरी बहन के साथ बिरगुड़ी एवं नगरी सेन्टर सभी भाई-बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !