9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार

 9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार

 10-11 फरवरी को नहीं होगी कोई सार्वजनिक सभा, नुक्कड़ सभा और जुलूस,लाउडस्पीकर भी प्रतिबंधित रहेगा



उत्तम साहू 

धमतरी 08 फरवरी 2025/ धमतरी नगर निगम सहित सभी छह नगरीय निकायों में नगर सरकार चुनने 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्यासी 9 फरवरी को रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है, परंतु वे मतदान के एक दिन पहले 10 फरवरी को और मतदान के दिन 11 फ़रवरी को कोई सार्वजनिक सभा नहीं बुला सकेंगे । इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी निर्देश दिए गए है । 

कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को 9 फरवरी की रात 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10 बजे से 12 बजे के बीच होने वाले चुनाव प्रचार की अनुमति देते समय राज्य निर्वाचन आयोग के सभी प्रावधानों का ध्यान रखने के निर्देश दिए है । मतदान के ठीक एक दिन पूर्व और मतदान दिवस को सार्वजनिक तौर पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इन दोनों दिन सार्वजनिक सभाएं, जुलूस, नुक्कड़ सभाएं, लाउडस्पीकर का उपयोग इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !