हाथी के हमले से कमार युवक घायल सिविल अस्पताल नगरी में ईलाज जारी
उत्तम साहू
नगरी/ विकासखंड के सांकरा रेंज के अंतर्गत जंगली हाथी ने कमार युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है जिसे घायलवस्था में नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नगरी के आसपास के जंगल में सिकासेर दल के लगभग 15 हाथी विचरण कर रहा है, जिस पर वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल में जाने के लिए मना किया गया है जानकारी के मुताबिक ग्राम गीतकार मुड़ा के बुधराम कमार पिता पुसऊ कमार उम्र 35 वर्ष जो आज दोपहर को भोथली जंगल में जलाऊ लकड़ी के लिए गया था उसी बीच अचानक जंगल में हाथीयों से सामना हो गया और युवक वहां से भागने की कोशिश में ही था तभी इस दौरान एक दतैल हाथी ने बुधराम पर हमला कर दिया जिससे बुधराम कमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और हाथियों के झूंड को खदेड़कर घायल युवक को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।