तेंदुए के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत
क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद तेंदुए की आहट से इलाके में दहशत का माहौल
उत्तम साहू
नगरी/ मगरलोड - धमतरी वन मंडल के उत्तर सिंगपुर रेंज के अंतर्गत एक तेंदुआ ने एक बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है,घटना के बाद तेंदुए के मौजूदगी को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है,
बताया जा रहा है कि सोनारिन दैहान निवासी मनराखन किसी कार्यवर्ष साइकिल से बेंदराचुवा जा रहा था रास्ते में अचानक तेंदुआ ने बुजुर्ग को अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतार दिया है।