नव नियुक्त बीआरसी प्रकाश साहू जी का संघ ने किया अभिनंदन
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी / छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई नगरी की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें एल बी संवर्ग से नगरी विकासखंड के लिए नियुक्त विकासखंड श्रोत समन्वयक श्री प्रकाश चंद साहू जी का समर्थन करते हुए अभिनंदन स्वागत किया गया। संगठन में मतभेद को खारिज करते हुए एक मत से आपसी सामजस्य के अभाव के कारण उत्पन्न स्थिति को दूर करते हुए जिला स्तर की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन की एकता पर जोर देते हुए ध्वनिमत से प्रकाश साहू को पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया।साथ ही एकजुट होकर शिक्षक हित में सब मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
आज के बैठक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकम सिन्हा, कोषाध्यक्ष, तोंमल साहू बीआरसी प्रकाश साहू, आईटीसेल प्रभारी,कैलाश सोन जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल,ललितशर्मा,जसपाल खनूजा,सावित्री साहू,द्रोण कंचन,विजय साहू, रविशंकर साहू,रोहित मरकाम,दिनेश ताम्रकार,डोमार ध्रुव, लोकेश्वर सुरेशा,राजकुमार शील,संजय रेड्डी,महादेव साहू, प्रफुल्ल सिंहसार,धनंजय साहू,टिकेश साहू,ललित श्रीवास, ओमप्रकाश देव,महेश सोरी,श्रवण देवांगन,उमेश सोम,सुरेन्द्र लोनहारे,पवन साहू,योगेन्द्र राजपूत,सतीश सोम,प्रमोद साहू,देव प्रकाश ताम्रकार, उमाशंकर जांगड़े,सेवक साहू,प्यारे लाल सोनवानी,दानी साहू,सुरेन्द्र देवांगन, सदाराम नवरंग,लोचन कश्यप, अशोक साहू,भूषण नाग,नवीन साहू,सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।