नगरी..मतदान के दौरान कांग्रेसियों में दिखी एक जुटता.. मतदाताओं में उत्साह
विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक अशोक सोम ने पूरे नगरी के पोलिंग बूथ में घूम घूम कर लिया जायजा
उत्तम साहू
नगरी/ छतीसगढ सहित नगरपंचायत नगरी में नगर सत्ता के लिए आज मतदान हो रहा है इस दौरान मतदान केंद्र में मतदाता बड़ी संख्या में लाईन लगाकर अपने अध्यक्ष और पार्षद चुनने के लिए बेताब दिखाई दिए और उत्साह पूर्वक मतदान कर रहे हैं,
मतदान के दौरान कांग्रेसियों में दिखी एकजुटता, इस दौरान पूरे नगर के पोलिंग बूथ में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक अशोक सोम के द्वारा सभी पोलिंग बूथ में घूम घूम कर मतदान का जायजा लिया, विधायक और पूर्व विधायक में इस दौरान हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतान्त्रिक देशों में मत देने का अधिकार सभी को प्राप्त है। चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला हैं। वे नागरिकों को अपने नेताओं को चुनने और कार्यालय में उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए एक तंत्र प्रदान करते हैं। चुनाव यह सुनिश्चित करते हैं कि जनप्रतिनिधि नगरवासीयों के इच्छा अनुरूप कार्य को प्रतिबिंबित करें। कांग्रेसियों ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि नगरपंचायत नगरी में इस बार कांग्रेस सत्ता में काबिज होगी,
इस मौके पर भानेंद ठाकुर,भूषण साहू सचिन भंसाली नीलू छैदेहा सहित कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।