बड़े झाड़ के जंगल का दंश झेल रहे वार्ड वासियों को अब मिलेगी राहत
बिजली बिल और टैक्स के आधार पर मिलेगा पीएम आवास
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया विष्णु देव साय ने फैसला लेते हुए बड़े झाड़ के जंगल में निवासरत लोगों को पीएम आवास देने की घोषणा किया है जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते हैं उन्हें आवाज बनाने की पात्रता दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगरी नगर पंचायत अंतर्गत 50 वर्षों से अधिक समय से निवासरत नगरवासीयों को बड़े झाड़ के जंगल के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ा है, इस समस्या का समाधान के लिए राज्य सरकार के मुखिया संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास से वंचित नगर वासियों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा,
बता दें कि नगर की आधी आबादी वार्ड क्रमांक 1 से 9 के लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। सरकार की इस फैसले को नगर वासियों ने स्वागत किया है,