नव निर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने वादों को फलीभूत करने में जुटे

 नव निर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने वादों को फलीभूत करने में जुटे

तुमबाहरा के ग्रामीणों की लंबित मांग को तत्वरित निराकरण करने दिया आश्वासन 


उत्तम साहू 

नगरी- नगर पंचायत नगरी से सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने वादों को फलीभूत करने के लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं। बता दे की नगर पंचायत नगरी का वार्ड क्रमांक 2 का एक हिस्सा जो नगर से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जी हां हम बात कर रहे हैं तुमबाहरा की जहां के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। पेयजल के लिए पानी टंकी की समस्या का आलम है, तो वही प्राथमिक शाला में 2 एचपी के सबमर्सिबल पंप की मांग लंबे अरसे से किया जा रहा है, साथ ही विद्यालय की सौंदरीकरण के चलते टाइल्स आदि की समस्या बनी हुई है। 

 समस्याओं को लेकर यथास्थिति जानने नगर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने अपने पार्षद,राजा पवार, देवचरण ध्रुव के साथ तुमबाहरा पहुंचकर वार्ड के मतदाओं से मिलकर वार्ड वासियों की समस्याओं को देखा और समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पानी टंकी, में दो एचपी की सबमर्सिबल पंप की मांग को त्वरित पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आंगनवाड़ी भवन का रिपेयरिंग और टाइल्स लगाने का कार्य पार्षद देवचरण ध्रुव के द्वारा पार्षद निधि से करवाने का आश्वासन दिया गया। ऐसे में नगर वासियों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है की शपथ ग्रहण की पूर्व ही अध्यक्ष अपनी वादों को फलीभूत करने में लग चुके है। इस प्रकार से अचानक अध्यक्ष की उपस्थिति से लोगों को चौंका दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अपने बीच पाकर वार्ड वासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !