नगरी का चहुंमुखी विकास और नगरवासीयों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरा उद्देश्य... बलजीत छाबड़ा
भारतीय जनता पार्टी का विजन और मिशन केवल विकास है..
उत्तम साहू
नगरी- नगर पंचायत का आगामी पांच वर्षों में चहुमुखी विकास कर उत्कृष्ट नगर पंचायत बनाना और प्रत्येक नगरवासीयों को मूलभूत सुविधाओं का सीधा लाभ पहुचाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। मेरा और मेरे सभी पार्षद साथियों का विजन और मिशन केवल और केवल विकास है उक्त बातें नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कही। अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि नगरी नगर की जनता ने भाजपा सरकार के विकास कार्यो को सौ में से सौ नम्बर दिए है जिसका परिणाम सम्पन्न हुए चुनाव में देखने को मिला।महतारी योजना,आवास योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लोगो ने जहाँ भाजपा को पूरी तरह साथ दिया वहीँ सरकार की योजना और कार्यशैली लोगो के बीच साकार रूप ले रही है जिसके कारण नगर पंचायत में अभूतपूर्व विजय श्री हासिल हुई है।
आगामी पांच वर्षों के दौरान प्राथमिकता के विषय पर बलजीत छाबड़ा ने कहा कि लोगो की समस्याओं का निराकरण त्वरित हो और नगरवासियों को किसी भी कार्य के लिए भटकना न पड़े ये उनकी प्राथमिकता है। नगरवासियों की मांगों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर उन्हें सरकार की सहायता से पूर्ण करना उनका प्रथम लक्ष्य होगा।वर्षों पुरानी लंबित मांगों पर उनकी नजर है और इन लंबित मांगो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जावेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि लोगो को नगर पंचायत तक आने की जरूरत ही नही पड़ेगी बल्कि उनके दरवाजे पर निराकरण की ठोस योजना उनके द्वारा तैयार की जा रही है। नगर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर प्रमुख मांगो का निराकरण शीघ्र करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान बलजीत छाबड़ा ने कहा कि नगरवासियों का जो सहयोग चुनाव के दौरान मिला उस सहयोग की अपेक्षा आगामी पांच वर्षों के लिए रहेगी और जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास उनके द्वारा किया जावेगा। उन्होंने शपथ ग्रहण के पहले ही तुम बाहरा स्कूल में मोटर पंप व पानी टंकी की व्यवस्था वार्ड क्रमांक 13 मे गुढ़ियारी तालाब के पास सामुदायिक भवन और वार्ड के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व पार्षद असकरण पटेल द्वारा प्राक्कलन तैयार करने का आदेश नगर पंचायत के उप अभियंता को दे दिया गया है वार्ड क्रमांक 13 में नालियों के ऊपर प्लेट व पुलिया रिपेयरिंग का जोनल से कार्य करने हेतु आदेशित अधिकारियों को कर दिया गया है जिसका कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएगा प्रत्येक दिन वार्डों में घूम कर लोगों की समस्या सुना ही उनकि प्राथमिकता है।