मगरलोड नगर पंचायत में भाजपा की कविता यादव को मिल रहा है अपार जनसमर्थन
ट्रिपल इंजन सरकार का फॉर्मूला: केंद्र,राज्य और नगर के तालमेल पर जोर
बड़े झाड़ के जंगल में अब बनेगा प्रधानमंत्री आवास...कविता भवानी यादव
उत्तम साहू
नगरी-मगरलोड/ भारतीय जनता पार्टी मगरलोड भैंसमुंडी के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी कविता भवानी यादव का लगातार वार्डों में जनसंपर्क जारी है। इस दौरान नगर वासियों का अपार जन समर्थन उन्हें मिल रहा है।श्रीमती कविता भवानी यादव ने कहा है कि 15 साल तक नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुडी में कांग्रेस का शासन रहा है।इस दौरान मगरलोड भैंसमुंडी नगर पंचायत का विकास नहीं हो पाया है।पूर्व में जो भी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं उनके द्वारा शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया है। नगर का जैसा विकास होना था अब तक नहीं हो पाया। पूर्व के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा नगर को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया है।नगर में अब बदलाव की बात हो रही है।नगर वासी अब केंद्र में नरेंद्र मोदी गारंटी वाली सरकार और प्रदेश में विष्णु देव सरकार की सुशासन के साथ अब नगर पंचायत में भाजपा को विजयी दिला कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।जनता के आशीर्वाद से हम नगर का विकास करेंगे।नगरवासियों को आज भी मुलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि नगर में मूलभूत समस्याएं हैं उसका निदान सबसे पहले करूंगी।श्रीमती कविता भवानी यादव ने कहा कि नगर में सबसे पहले नल-जल की व्यवस्था को दुरुस्त कर करेंगे।क्योंकि नगर पंचायत निवासियों को पेयजल की बहुत बड़ी समस्या है।अतः नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी काबिज होने के बाद ट्रिपल इंजन सरकार के साथ सभी वार्डों में दोनों टाइम पेयजल की व्यवस्था की जावेगी।इसके साथ ही मगरलोड भैंसमुंडी में बड़े झाड़ के जंगल के नाम पर अधिकांश लोगों का आवास नहीं बन पाया है।अतः हमारे भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जो भी नगर वासी जिनका आवास नहीं मिल पाया है।जिनको बिजली कनेक्शन मिला हुआ है,समेकित कर पटा रहे हैं उनके आवास तत्काल स्वीकृति प्रदान की जावेगी।इसके अतिरिक्त मगरलोड भैंसमुंडी में अब तक मुक्ति धाम का निर्माण नही किया गया है लेकिन हम जैसे ही नगर पंचायत में बैठेंगे सबसे पहले दोनों जगह सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधाम का निर्माण कराएंगे।
नगर में अब तक बस स्टैंड नही बना हम उचित स्थान चयन कर बस स्टैंड का निर्माण कराएंगे, महाविद्यालय में एम एस सी संकाय प्रारंभ कराएंगे,विभिन्न तालाबों की स्थिति खराब है भैंसमुडी में तालाब गहरीकरण के तहत व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है इनको चिन्हांकित करते हुए तालाबों को जनता के मंशा अनुरूप व्यवस्थित कर सौंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। यहां का बाल उद्यान उजाड़ हो चुका है जिसे व्यवस्थित करेंगे इससे हमारे नन्हे मुन्हे बच्चों को खेलने और घुमने के लिए मिले और वे स्वस्थ रहें। नगर का सामुदायिक भवन को व्यवस्थित करेंगे। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान को पुराने स्थान पर स्थांतरित करेंगे।हमारे पंद्रह वार्डों के पार्षद जीत कर आएंगे और हम सब मिलकर सभी वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं विकास करेंगे।