जोड़ी भगवान के घर बनता है, इस कहावत को चरितार्थ किया है इस जोड़ी ने
मूक-बधिर इन जोड़े की शादी की नगर में हो रही है चर्चा..इस नेक कार्य के लिए जैन परिवार को मिल रही है बधाईयां
उत्तम साहू
नगरी/ कल नगरी नगर के एक जैन परिवार में एक ऐसा विशेष विवाह हुआ जिसमे वर और वधू दोनो मुखबधिर (सुनने और बोलने में असमर्थ) है, इस शादी की चर्चा नगर एवं पूरे क्षेत्र में।
बता दें कि कोंडागांव से जैन समाज के विमल बुरड़ के परिवार के लोग लड़की देखने भोमराज जैन के यहां आए थे दोनो जोड़ों के द्वारा अपने मन की बात को इशारों के अभिव्यक्ति से बात चीत करने के बाद, एक दूजे एक हो गए, और जीवन भर साथ निभाने के लिए तैयार हो गए, इसके बाद परिजनों के द्वारा सगाई एवं शादी का रिश्ता एक साथ किया गया, इसकी चर्चा पूरे नगरी नगर में हो रही है, जैन समाज में हुए ऐसे विवाह की चर्चा पूरे दिन नगर में होती रही,और लोगो के जुबान में एक ही बात है कि भगवान के घर सबका जोड़ी पहले से ही तय रहता है। जो वक्त के साथ फलीभूत होता है, और यह संदेश देता है की आप सब कुछ पा सकते है बस मन में विश्वास बनाये रखे। उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन ने प्रदान की।