गांजा बेचने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही, 06-06 माह के लिए भेजी जायेगी जेल
उत्तम साहू, धमतरी
धमतरी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज धमतरी पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाले आदतन अपराधियों करण धुरी तथा उषा अधूरी के विरुद्ध PIT(पिट) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 10 के तहत आज दिनांक 26-03-25 को न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग के द्वारा आरोपियों के बार-बार गांजा बेचने के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के आधार पर रिकॉर्ड की जांच पर सत्यता पाए जाने से दोनों आरोपियों को 6-6 माह तक के लिए जेल भेजने का आदेश पारित किया गया
आरोपियों का नाम (01) करण धुरी पिता स्व० हिंछाराम ध्रुव उम्र 59 वर्ष (02) उषा धुरी पति करण धुरी उम्र 45 वर्ष निवासी महंत घासीदास वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी का विशेष योगदान रहा।