शाहरुख खान पर रायपुर में केस दर्ज, बॉलीवुड में हड़कंप, 29 मार्च को सुनवाई
रायपुर/ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। यह मामला अधिवक्ता फैजान खान की याचिका पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने शाहरुख खान और अन्य बड़ी कंपनियों पर युवाओं और बच्चों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।शाहरुख खान पर विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम, और रमी ऐप जैसे उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों के जरिए कैंसर और गरीबी जैसी समस्याओं को बढ़ावा देने का आरोप है। अधिवक्ता ने दावा किया कि इन विज्ञापनों से युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और उनके स्वास्थ्य और भविष्य को नुकसान पहुंच रहा है।
यह मामला केवल शाहरुख खान तक सीमित नहीं है। इसमें गूगल इंडिया (यूट्यूब इंडिया), अमेज़न इंडिया (प्राइम वीडियो), नेटफ्लिक्स इंडिया, आईटीसी लिमिटेड, और ए23 रमी जैसी बड़ी कंपनियों को भी पक्षकार बनाया गया है। फैजान खान का कहना है कि ये विज्ञापन न केवल गुमराह करने वाले हैं, बल्कि गंभीर बीमारियों और सामाजिक समस्याओं को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मामले की सुनवाई रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर की अदालत में हुई, जिन्होंने सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत इसे दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। अधिवक्ता विराट वर्मा ने अदालत में वादी का पक्ष रखा।
फैजान खान ने इस मामले को लाखों लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका इस मुद्दे पर सख्त फैसला लेगी और इन भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।