नगर पंचायत में पी.आई.सी.का गठन 5 पार्षदों को मिली जिम्मेदारी

 

नगर पंचायत में पी.आई.सी.का गठन 5 पार्षदों को मिली जिम्मेदारी

        


उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत कार्यालय नगरी में अध्यक्ष- पार्षदों का शपथग्रहण के पश्चात उपाध्यक्ष निर्वाचन के बाद से नगर विकास के लिए काम काज प्रारंभ हो गया है, इसी कड़ी में आज अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने सबसे पहले पी.आई.सी.मेम्बरों का गठन कर दो महिला और तीन पुरुष पार्षदों को जगह दिया है,और पार्षदों को संबंधित विभागो का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है, पी.आई सी. में शामिल सभी पाँच सदस्यों को विभागों का वितरण कर दिया गया है, जिसमें लोक निर्माण,जल कार्य व आवास एवं पर्यावरण समिति के सभापति वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद अश्वनी निषाद, चिकित्सा तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, के सभापति वार्ड 14 के शंकर लाल देव, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद एवं उपाध्यक्ष विकास बोहरा को पुनर्वास एवं नियोजन विधि तथा सामान्य प्रशासन समिति के सभापति बनाया गया है, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती अलका किरण साव को शिक्षा,महिला एवं बाल कल्याण समिति के सभापति, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती विनीता कोठारी को राजस्व तथा बाजार समिति, के सभापति बनाया गया है, जिसमें दो नए पार्षद और तीन पुराने पार्षद जो पूर्व में भी पार्षद पद पर रह चुके है उन्हें स्थान दिया गया है।

अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि पी आई सी के गठन में सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें पिछड़ा वर्ग से दो सदस्य एसटी वर्ग से दो सदस्य व सामान्य वर्ग से एक सदस्य को लिया गया है। साथ ही अनुभव व कार्यकुशलता के साथ सामंजस्य बनाया गया है। अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि उनका उद्देश्य जनभावना के अनुरूप कार्य करना है और पीआईसी मेम्बर नगरपंचायत में लोगो की हितों के लिए हर सम्भव प्रयास कर विकास की एक नई गाथा लिखेंगे।

अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने पी.आई सी में शामिल सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर विकास के लिए जल्द ही ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जिससे आम जनता को लाभ होगा। 




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !