उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने किया वार्ड क्रमांक 6 में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
लंबित मांग हुई पुरी वार्ड वासियों ने बोहरा को दिया धन्यवाद
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी का चुनाव लगभग 2 महीना बीतने को है, नगर में सब एक टक लगाकर देख रहे हैं कि कब विकास की नए आयाम की नींव रखी जाएगी। वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष बनते ही विकास बोहरा ने अपने वार्ड में निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर वार्ड वासियों को बड़ी सौगात दिया है, इसके लिए वार्डवासियों ने विकास बोहरा के प्रति आभार जताया है।
बता दे कि वार्ड क्रमांक 6 में लगातार वार्ड वासियों द्वारा नाली निर्माण की मांग आ रही थी। जिसको बोहरा ने त्वरित निराकरण किया व साथ ही वार्ड में लाइट की व्यवस्था चरमराई हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए तुरंत लाइट व्यवस्था को भी करवाया गया। वार्ड वासियों ने विकास बोहरा के काम की सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, मोहन नाहटा पूर्व मंडल अध्यक्ष नगरी, अजय नाहटा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत, नगरी राजा पवार, चेलेश्वरी साहू, यशवंत साहू ईश्वर देवांगन नरेंद्र साहू सहित वार्ड वासी