आँख में मिर्ची पावडर छिड़क कर अश्लील गाली गलौज करते मारपीट..आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध थानाः- सिटी कोतवाली में धारा 126(2) 296, 115 (2), 351 (2), 119 (1) भा०न्या०स० के तहत अपराध पंजीबद्ध
आरोपी आदतन है जो अपराध करके फरार चल रहा था,जिसके विरुद्ध की जा रही है जिला बदर की तैयारी
धमतरी पुलिस द्वारा त्यौहार को मद्देनजर की जा रही है ऐसे आदतन आरोपी के विरुद्ध की कार्यवाही
उत्तम साहू, धमतरी
संक्षिप्त विवरण दिनांक 21.01.25 के शाम को प्रार्थी मोहम्म्द अयाज व दोस्त अतिक कुरैशी के साथ होटल गए थे और होटल में शाम खाना खाने के बाद प्रार्थी वापस घर दानीटोला जा रहे थे कि शाम करीबन 07:45 बजे रास्ते में साहिल उर्फ मुंडन गौली निवासी रिसाईपारा धमतरी का रहनेवाला प्रार्थी व उनके भाई व दोस्त को साहिल गौली रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगा प्रार्थी साहिल गौली को बोला कि मैं तुम्हे पैसा क्यु दूंगा पैसा नही है नही दूंगा कहकर प्रार्थी साहिल को पैसा नही दिया इस बात पर साहिल गौली प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गलौज देकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट किया और आँख में मिर्ची पावडर छिड़क कर भाग गया। मारपीट करते समय प्रार्थी का भाई मोहम्मद अयाज और अतिक कुरैशी झगडा होते देखे और छुड़ाए हैं, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर आरोपी साहिल गौली को पकड़कर पूछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करने पर आरोपी द्वारा अपराध अपराध करना स्वीकार किया जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अप०क्र०:- 19/25 धाराः-126(2),296,115 (2), 351 (2), 119 (1) भा०न्या०स० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त गिरफतार आरोपी आदतन अपराधी है,अगामी त्यौहार के मद्देनजर तत्काल जेल भेजा गया है। नाम आरोपी - साहिल गौली उर्फ मुण्डुल पिता कृपाल गौली उम्र 18 साल 11 माह सा० रिसाईपारा वार्ड पूर्व थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.हरिशंकर सिन्हा, आरक्षक सुरेंद्र डडसेना, महेश्वर ध्रुव का विशेष योगदान था।