जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कर्मा जयंती के मौके पर विभिन्न ग्रामों के कार्यक्रम में हुए शामिल.. सामाजिक बंधुओ ने किया अभूतपूर्व स्वागत
अरुण सार्वा ने जिले वासियों को दी कर्मा जयंती की बधाई
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - साहू समाज के आराध्य देवी शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती अंचल में साहू समाज के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर साहू समाज के गौरव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा सिहावा क्षेत्र के सेमरा,पावद्वार,सांकरा बेलरगांव पंडरीपानी,गेदरा सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए जहां पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सार्वा का समाजिक जनों के द्वारा बड़े ही आत्मीयता से स्वागत और सम्मान किया गया,
इसी कड़ी में घठुला परिक्षेत्र के ग्राम पांवद्वार में भक्त माता कर्मा की जयंती समारोह में साहू समाज के लोग कलश यात्रा निकाल कर माता कर्मा की जय जय कार करते हुए गलियों का भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर माता कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर माता कर्मा की खिचड़ी खिलाते हुए झांकी प्रस्तुत किए, इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज के उन्नत किसान व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा थे एवं अध्यक्षता अंगेश हिरवानी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण सर्वा ने कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी शिक्षा की बहुत जरूरी है तथा समय के साथ-साथ अपने कृषि को भी उन्नत बनाने की जरूरत है आज के समय में हमें समाज को एकजुट कर अपने अपने घरों में एक अच्छे संस्कार की सृजन करने की आवश्यकता है। तभी हमारा पीढ़ी और समाज उन्नति के शिखर तक पहुंचेगा, उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कहा।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कमल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, धनीराम साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष, भुनेश्वरी साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी सहित पन्नालाल मरकाम,श्रीमती क्षमा साहू,गणेश राम साहू,श्रीमती शैलेंद्र साहू,राकेश नेताम, रिखी राम देवांगन, श्रीमति सरिता ध्रुव, अंजना ध्रुव,शकुंतला ठाकुर श्रीमती सरिता साहू,वेदराम साहू श्रीमती शैलेंद्री साहू, गिरवर लाल देव सहित आमन्त्रित अतिथि गण उपास्थित रहे। परिक्षेत्रीय साहू समाज घटला के द्वारा मुख्य अतिथि अरुण सार्वा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के महिला पुरूष का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम का संचालन कैलाश साहू, व दिलीप साहू ने किया।