धमतरी में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से गांजा बेचते तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 500 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 20 (ख) एनडीपीएस० एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध
उतम साहू, धमतरी
पहला कार्यवाही
(01) धमतरी पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की खेड़िया तालाब के पास, विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में दो लोग अवैध रूप से गांजा विक्रय कर रहे है की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल खेड़िया तालाब के पास, विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी पहुंचकर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगण वीर मरकाम पिता डाक्टर मरकाम,उम्र 40 वर्ष एवं सुनीता मरकाम पिता खिलाड़ी मरकाम उम्र 35 वर्ष पता दोनों साकिन स्टेशन पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०) के कब्जे से एक थैले के अंदर में 265 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1,110/- रूपये जुमला 4,110/- रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 20 (ख) एनडीपीएस० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।
दूसरा कार्यवाही
(02) मुखबिर से सूचना मिला की गढ़कलेवा के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में एक द्वारा अवैध रूप से गांजा विक्रय किया जा रहा है की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल गढ़कलेवा के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी पहुंचकर उक्त आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी प्रवीण ढीमर उर्फ चांटी पिता जगदीश ढीमर उम्र 25 वर्ष साकिन ब्राह्मण पारा धमतरी के कब्जे से एक थैले के अंदर में 235 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1,200/- रूपये,01 नग विवो मोबाइल कीमती 10,000/- रु० जुमला 14,200/- रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 20 (ख) एनडीपीएस० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,महेंद्र साहू, महिला आरक्षक सुनीता साहू, गोदावरी ध्रुव, सोनम शुक्ला,अनिता सिंग,आर.डायमंड यादव, भूपेन्द्र पदमशाली,खेमलाल यादव का विशेष योगदान रहा।