धमतरी के ग्राम पोटियाडीह में हुये लूट के मामले का धमतरी पुलिस ने किया खुलासा

0

  धमतरी के ग्राम पोटियाडीह में हुये लूट के मामले का धमतरी पुलिस ने किया खुलासा

आरोपियों द्वारा राजनांदगांव से कार को पीछे करते हुये ग्राम पोटियाडीह धमतरी में गाड़ी को ओवरटेक करके एयरगन दिखाकर घटना को दिया अंजाम



आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कुल 20,00,000/- रूपये को लूट कर हुये थे तत्काल फरार

आरोपियों के पतासाजी के लिये धमतरी पुलिस के अलग अलग टीम द्वारा घटना स्थल संहित अन्य कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया


उक्त लूट के घटना में प्रार्थी के सेलेरियो कार का चालक भी रहा शामिल

योजनाबद्ध तरीके से लूट करने वाले 06 आरोपियों में 01 विधि से संघर्षरत् बालक भी रहा शामिल


आरोपियों के कब्जे से लूट के नगदी रकम 19,85,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन 900000/- रूपये, स्वीफ्ट डिजायर कीमती 500000/- रूपये, एयरगन कीमती 2000/- रूपये, जुमला कीमती 33,87,000/- रूपये*

आरोपियो के विरूद्ध धारा 309 (6), बी.एन.एस.के तहत की गई कार्यवाही



                    उत्तम साहू, धमतरी 

मामले का संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 22.03.2025 को प्रार्थी पुरषोत्तम साहू निवासी लखौली दुर्गा चौक राजनांदगांव के द्वारा अपने सेठ सागर गांधी गंज चौक शांती विजय अपार्टमेंट राजनांदगांव के घर से 20,00,000/- (बीस लाख रूपये) धमतरी निवासी निर्मल जैन के यहां छोडने कहने पर अपने सेठ के मारूती सैलिरियो कार कमांक CG 08 AU 4942 में ड्रायवर राजेश साहू एवं परिचित मोहित साहू के साथ धमतरी के लिये निकले थे कि दोपहर 01:30 बजे ग्राम पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास स्कार्पियो वाहन से तेज गति से पीछे से आकर कार के ड्रायवर साईड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकराते हुये बिजली खंभा में टकराकर रूक जाने से स्कार्पियो वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों द्वारा अपने चेहरे पर स्कार्प बांधकर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर मारपीट कर, कार अंदर बैग में रखे नगदी रकम 20,00,000/- रूपये को लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी जिला धमतरी में अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 309 (6) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं जिला धमतरी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल अलग-अलग टीम रवाना हुई थी। एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या.सुश्री मीना साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक / काईम सुश्री मोनिका मरावी द्वारा धमतरी से ही तकनीकी साक्ष्य का अवलोकन कर विश्लेषण किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी पतासाजी के दौरान घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के पतासाजी हेतु अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया,संदिग्ध स्कार्पियो वाहन की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर पतासाजी की गई मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध आरोपी नेमचंद बघेल, ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे, कृष्णा भारती एवं विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर नेमचंद बघेल ने बताया कि आज से लगभग 04 वर्ष पूर्व में ममता ट्रेडिंग कंपनी एस एन ट्रेडर्स के मालिक सागर गांधी के लिये ड्रायवरी का काम करता था और उनका पैसा लेकर बताये हुये जगह पर जाकर छोडता था,सागर गांधी के यहां ड्रायवरी का काम छोडने के बाद दुसरे के यहां ड्रायवरी का काम कर रहा था और कभी-कभी राजेश साहू भी सागर गांधी का व्यापार का पैसा लाने ले जाने का काम करता था, 

राजेश एवं सागर गांधी के बीच-बीच में फोन से बातचीत होते रहना बताया, आज से करीबन 03 माह पूर्व राजेश के साथ मिलकर सागर गांधी का पैसा लूट कर भागने का योजना बनाया और लूट के योजना में गांव के ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे को शामिल किया तथा दिनांक 21.03.2025 को राजेश साहू ने बताया की दिनांक 22.03.2025 को सागर गांधी का पैसा धमतरी लेकर जाना है बताया उसी समय उन दोनो ने दिनांक 22.03.2025 को धमतरी जाते समय मौका देखकर रास्ते में पैसा को लूटने का प्लान बनाया, इसी योजना को अंजाम देने के लिये मिलकर स्कार्पियो वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से पीछा करते हुये धमतरी के ग्राम पोटियाडीह के पास मौका देखकर सेलेरियो कार को ओवरटेक कर ड्रायवर साईड को ठोकर मारा जो खंभे से टकराकर रूकने पर चेहरे को स्कार्प में बांधकर नीचे उतरे और एयरगन, जैकराड़ से सेलेरियो कार का सीसा तोड़े और एयरगन दिखाकर डराकर गाड़ी में रखे 200000/- रूपये को लेकर स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गये और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन के ड्रायवर द्वारा आरोपियों को नाथूनवागांव ढ़ाबा के पीछे खेत में छोडकर वापस अपने वाहन मालिक को स्कार्पियो वाहन को वापस करने जा रहा था तभी धमतरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, ड्रायवर से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर छोडने की जगह बताने पर उक्त स्थान को घेराबंदी कर अन्य आरोपियों को स्वीफ्ट डिजायर में बैठकर भागने का प्रयास में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 19,85,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716, स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 एयरगन कुल जुमला रकम 33,87,000/-रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं विधि से संघर्षरत् बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

       गिरफ्तार आरोपियों का नाम

(01) प्रदीप बंदे पिता प्रीतम दास बंदे उम्र 22 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)।             (02) ज्ञानचंद बंदे पिता नरेन्द्र बंदे उम्र 28 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)।                             (03) राजेश साहू पिता टीकम साहू उम्र 30 साल साकिन बुद्ध भरदा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव(छ.ग.)।  (04) नेमचंद बघेल पिता दाउलाल बघेल उम्र 30 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.) (05) कृष्णा भारती पिता मंगलदास भारती उम्र 36 साल साकिन लिटिया थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.) (06) विधि से संधर्षरत 01 बालक

आरोपियों से जप्त सामाग्री

(1) नगदी रकम 19,85,000/- रूपये (2) स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716 कीमती 900000/- रूपये। (03) स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 कीमती 500000/- रूपये। (04) एयरगन कीमती 2000/- रूपये। कुल जुमला कीमती 33,87,000/- रूपये।

आरोपियों के पता तलाश एवं तकनीकी जानकारी के लिए अंतर जिला ऑपरेशन में टीम वर्क का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कुछ ही घंटे में सभी संविधियों को हिरासत में लिया गया।

उक्त कार्यवाही एवं आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना सिटीकोतवाली प्रभारी निरी.राजेश मरई, चौकी बिरेझर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, थाना केरेगांव प्रभारी सउनि. प्रदीप सिंह, प्रआर.लोकेश नेताम, हरिश साहू, आर. मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार,युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू, कमल जोशी, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू,मनोज साहू,युवराज ठाकुर, किशोर देशमुख,भागवत खाण्डेकर, ओमप्रकाश निषाद सहित राजनांदगांव पुलिस एवं रायपुर पुलिस टीम का सहरानीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !