चार अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री कर रहे पांच आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

0


चार अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री कर रहे पांच आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

पांचो आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं थाना अर्जुनी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया

 


पांचो आरोपियों से 225 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 24,200/- रू०एवं 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4320/-रू० जुमला 28540/- रु० प्रयुक्त 03 मो.सा. कीमती 75,000/-रू० जुमला 103540/-रूपये किया गया जप्त

(01) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की स्टेशन पारा धमतरी कटारिया लॉज के पास शराब एक व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहा की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल हीरो ग्लेमर में सवार एक व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 107 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 11,770/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो ग्लेमर कीमती 15,000/- मे जुमला कीमती 26,770/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.61/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

*आरोपी का नाम*-:अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष,साकीन स्टेशन पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)

(02) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की विंध्यवासिनी मंदिर के पास सिहावा रोड धमतरी के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहे की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रामकुमार पात्रे पिता चिंता राम पात्रे उम्र 28 वर्ष एवं दुसरा चांद बघे पिता स्व.शंकर बघेल उम्र 30 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 52 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5,330/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000/- मे जुमला कीमती 25,300/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.63/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपी का नाम

*(01)* रामकुमार पात्रे पिता चिंता राम पात्रे उम्र 28 वर्ष साकीन महंत घासी दास वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)*(02)* चांद बघे पिता स्व.शंकर बघेल उम्र 30 वर्ष साकीन महंत घासी दास वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)

(03) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की सिहावा चौक एचडीएफसी. बैंक के पीछे झाड़ी के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेच रहा है की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़कर कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 40 वर्ष का होना बताया जो अवैध रूप से शराब बेचते मिला जिसके कब्जे से 65 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 7,150/- रूपये,जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.62/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपी का नाम

(01) राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकीन कुम्हार पारा मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) (04) थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिला की तेलीनसत्ती ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल थाना अर्जुनी पेट्रोलिंग एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति राकेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 29 वर्ष साकीन भोथीपार, थाना भखारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिला जिसके कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4,320/- रूपये,एक प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 40,000/- रू० जुमला कीमती 44,320/- रुपये जप्त कर थाना अर्जुनी में अप.क्र. 34/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपी का नाम

(01) राकेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 29 वर्ष साकीन भोथीपार थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे कोतवाली से सउनि.महेंद्र साहू, हेमंत ध्रुव, प्रआर.गोपी चंद्राकर आरक्षक चंदर, डायमंड, मुकेश, रूपेश, संतोष,एवं सायबर टीम से प्रआर. लोकेश नेताम आरक्षक फनेश साहू, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी,युवराज ठाकुर, योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,दीपक साहू,मनोज साहू,कमल जोशी,योगेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !