कर्मा भवन नगरी में साहू समाज का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
एक दूसरे पर गुलाल लगाकर दी गई होली की बधाई
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 12/3/2025 दिन बुधवार को ग्रामीण साहू समाज के कर्मा सामुदायिक भवन नगरी में परिक्षेत्रीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक रखा गया था, इस बैठक में परिक्षेत्रीय पदाधिकारी एवं सभी ग्रामीण अध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपस्थित थे, बैठक में समाजिक चर्चा करने के पश्चात होली मिलन कार्यक्रम के तहत एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिये,
इस अवसर पर सहदेव साहू, दिनेश कुमार साहू,भरत लाल साहू,ईश्वर साहू,गौतम साहू, सुरेश साहू शेषनारायण साहू, देवराय साहू, वरूण किरण ,लोचन साहू, धनंजय साहू,नोहर साहू,मनोज साहू, प्रेमलाल साहू योगेश साहू, घनाराम साहू,बीनाराम साहू, गोवर्धन साहू,खेमेन्द्र साहू उमेश साहू, नंदकुमार साहू, गणेशराम साहू तामेश्वरी साहू,चेलेश्वरी साहू कून्ती साहू अनसुया साहू सीता साहू उपस्थित थे