आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के नरसिंग मरकाम बने युवा प्रभाग के अध्यक्ष
सम्मेलन में आदिवासी समुदाय को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों की जानकारियां दी गई
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी का 69 वां महासभा ग्राम गोरेगांव में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर ध्रुव गोंड़ के पांचों वंशो का ध्वज एवं कलश स्थापना कर श्री बूढ़ादेव की स्तुति की गई। आकर्षक पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा से सुसज्जित कन्याओं ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को अभिभूत कर दिया। आदिवासी समुदाय को प्राप्त संवैधानिक अधिकार की जानकारियां इस सम्मेलन की खास विषय वस्तु थी। कार्यक्रम गीत नृत्य और प्रेरक उद्बोधनों से सुसज्जित था जिसमें समाजिक प्रकरणों का निराकरण भी किया गया।
इस महासभा के विषयों का स्वरूप कुछ अलग ही था। इसमें समाज अपने पदाधिकारी का चुनाव रूढ़ि प्रथा से करता है। इसमें रूढि प्रथा से समस्त प्रभाग के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। तहसील अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल ने अपने दस वर्षीय कार्यकाल पूरा करने पर समाज से मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए , समाज के प्रति आभार व्यक्त कर समिति भंग किया। तत्पश्चात तहसील स्तरीय नवीन पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से रुढिगत परंपरा अनुसार गठन किया गया। जिसमें तहसील युवा प्रभाग के अध्यक्ष नरसिंग मरकाम , उपाध्यक्ष संतोष नेताम , सचिव तुमेश्वर नेताम , सहसचिव जशवीर मरकाम , कोषाध्यक्ष कांता कुंजाम, संचालक गिरिवर गोपाल तथा मीडिया प्रभारी के रूप में गितेश ध्रुव चुने गए। इस दौरान महेंद्र नेताम पूरन नेताम संत नेताम संतोष गंगेश नीलू छैदेया अरविंद नेताम सहित सामाजिक जनों के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।