टुल्लू पंप चोर को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


 टुल्लू पंप चोर को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन रूद्री में धारा 303(2) 3(5)BNS के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही



उत्तम साहू, धमतरी 

संक्षिप्त विवरण आवेदक बृजलाल कुमार ग्राम कोटाभर्री द्वारा थाना रूद्री में आकर एक लिखित आवेदन दिया था जिसमें दिनांक 05.03.25 को लगभग 09.30 बजे ग्राम कोटामरी लिफ्ट एरिकेशन के पास अपना खेत देखने के लिऐ गया था वहा पहुंचकर देखा कि खेत में लगे मोटर पंप को निकालकर चोरी कर रहा है जिसके बारे में वहीं पर नहाने गये गांव के हिरदेराम,राजाराम को बताया फिर वे तीनो जाकर पकड़ने गये तो उन्हें देखकर चोर पंप को लेकर भागने लगे पंप को कही पर छिपा दिया है चोर को पहचानता है जिसका नाम दीपक नेताम है कि रिपोर्ट अपराध क० 05/2025 धारा 303 (2)3 (5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया जाकर पतासाजी हेतु मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलतरा रवाना होकर आरोपी दीपक नताम को घेराबंदी कर पकडे एवं समक्ष गवाहों के मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करते चोरी किये टुल्लू पंप को ग्राम कोटाभरी महानीम के नीचे झाडीयों में छिपाकर रखना बरामद करा देना बताया। जिसको आरोपी दीपक नेताम द्वारा चोरी गये माल को गवाहों के समक्ष बरामद कराया। 01 नग पुराना इस्तेमाली टुल्लू पंप 01 एच.पी. बिन्दु कंपनी का किमती करिबन 6000/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी दीपक नेताम के द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना रूद्री से सउनि.भीष्म कुमार अवस्थी,प्रआर. देवेंद्र गजेंद्र, आर.हरीश नेताम, नितेन्द्र पांडेय, मआर.शबा मेमन का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !