नवनिर्वाचित वार्ड पंच ने सुना ग्रामीणों की समस्या..और तत्काल समाधान करने में जुट गए
ग्राम वासियों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करूंगा.. डीके यादव
उत्तम साहू
नगरी :- नगरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेनही के वार्ड क्रमांक 4 गाताभर्री से निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंच डीके यादव ने शपथ लेने से पहले गॉव का भ्रमण कर गांव की समस्याओं को देखा और वार्डवासियों की मांग को तत्काल कार्यवाही करने में जुट गये हैं,
बता दें कि गांव की वरिष्ठ जन की मार्गदर्शन एवं समर्थन में शासन तक आवाज़ उठाने ग्राम व क्षेत्र के विकास के लिए डीके यादव को निविरोध वार्ड पंच चुना गया है, श्री यादव को जनसेवक के रूप मे सेवा करने का पहला मौका मिला है, जो समाज सेवा करते-करते लोगों के समस्या के समाधान करने के लिए आगे बढ़कर काम करने वाला ऐसा जनसेवक है जो समस्या के समाधान हेतु हमेशा आगे बढ़कर काम करता है, उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि वे हमेशा समाज सेवा के साथ वनांचल के समस्याओं को सुलझाने में लगा रहता है, इसके साथ ही वनांचल क्षेत्र का विकास मुलभुत सुविधा के लिए भी अपना भरपूर योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, वनांचल क्षेत्र के एक छोटा सा गाँव मे रहकर उच्च लेवल तक सभी के साथ मधुर व्यवहारिक सबंध स्थापित करके एक नयी पहचान बनाए हुए हैं,
उसने आगे बताया कि मेरे लिये पद छोटा हो या बड़ा मायने नहीं रखता जो जिम्मेदारी जनता ने मुझे दिया हैं उसमें खरा उतरने के साथ ही जनता के इस विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा, इसके साथ गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा मेरा उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सड़क मूलभूत सुविधाओ पर फोकस रहेगा,केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को तक पहुंचाना, मेरी पहली प्राथमिकता में है, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि ग्रामवासियों ने निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित किया,और मुझे जनसेवक के रूप मेरे प्रति विश्वास जताया है, इसके साथ ही विगत 5 वर्षों से जनता की लंबित मांग जैसे 1 पेयजल की समस्या को दूर करना 2 बिजली ट्रांसफार्म की समस्या, 3 प्रधान घर के सामने नया तालाब निर्माण, 4 प्रा.शाला मे आहाता निर्माण एवं स्कूली बच्चों के लिये खेल मैदान 5 श्रवण खेत के पास पुल का निर्माण 6 बजरंगबली मंदिर से शीतला मंदिर तक सी सी रोड 7 स्वच्छता अभियान के तहत गॉव गली में नल के आस पास सफाई, के कार्य को शपथ से पहले ग्रामवासियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।