डॉ.मुक्ता कौशिक लोक माता अहिल्या देवी श्रेष्ठ नारी सम्मान से सम्मानित
उत्तम साहू
धमतरी/ डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक सहप्राध्यापक, शिक्षाविद, साहित्य कार कवयित्री ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,रायपुर, छत्तीसगढ़ से पुणे च्वाइस कॉलेज , आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में लोकमाता अहिल्या देवी श्रेष्ठ नारी सम्मान से सम्मानित हुई। यह सम्मान उन्हें प्राचार्य डॉक्टर आफताब अनवर शेख एवं डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं आयुर्वेद जागरूकता टीम एडब्ल्यूपीएल, रायपुर, छत्तीसगढ़ में भी नारी सम्मान से सम्मानित हुई।
यह सम्मान उन्हें श्री ऋषि राज साहू के कर कमलों से प्राप्त हुई डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक इसके पहले भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली , जयपुर, पुणे,आगरा में सम्मानित हो चुकी है। नारी सशक्तिकरण सम्मान के लिए श्री कान्हा कौशिक ,डॉ.आशीष नायक ग्रेसियस कॉलेज परिवार आयुर्वेद जागरूकता टीम, डॉ. शंभू पंवार अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।